Azad Engineering IPO Allotment Status: एयरोस्पेस कंपोनेंट और टर्बाइन बनाने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग का पब्लिक इश्यू बंद हो गया है. साथ ही शेयर भी अलॉटमेंट हो गया. लिस्टिंग से पहले निवेशकों को शेयर अलॉट हुआ या नहीं? इसे BSE पर चेक करना बेहद आसान है. इससे पहले इश्यू को भी निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला, जोकि अंतिम दिन 83 गुना भरकर बंद हुआ था. बता दें कि कंपनी ने 740 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया. शेयर 28 दिसंबर को एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. 

How to check Azad Engineering IPO allotment status

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Step 1: BSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं

Step 2: इश्यू टाइप के तहत 'Equity' को सेलेक्ट करें

Step 3: 'Issue Name' चुनें, फिर अप्लीकेशन नंबर भरें या फिर PAN डीटेल्स दें

Step 4:  'I'm not a robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें.

अब Azad Engineering IPO अप्लीकेशन में आपके स्टेटस की डीटेल्स आ जाएगी

Azad Engineering IPO Subscription Status

कैटेगरी         सब्सक्रिप्शन

QIB        179.64

NII        90.24

रिटेल        24.51

कुल        83.04

Azad Engineering IPO

तारीख: 20-22 दिसंबर तक

इश्यू प्राइस : 524 रुपए प्रति शेयर

लॉट साइज: 28 शेयर

इश्यू साइज: 740 करोड़ रुपए

सब्सक्रिप्शन: 83.04 गुना

Azad Engineering का कारोबार

आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस कंपोनेंट और टर्बाइंस बनाने के कारोबार से जुड़ी हुई है. इसकी शुरुआत साल 1983 में हुई. कंपनी के प्रोडक्ट्स एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और ऑयल एंड गैस इंडस्ट्रीज में सप्लाई होता है. भारत में हैदराबाद और तेलंगाना में 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. कंपनी ग्लोबल कस्टमर्स अमेरिका, चीन, यूरोप, मिडिल ईस्ट और जापान में हैं.