IPO News: निवेशकों के लिए आने वाले दिनों में आईपीओ के जरिये कमाई के मौके होंगे. आभूषणों की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी सेंको गोल्ड लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ के जरिये 525 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मांगी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सेंको गोल्ड (Senco Gold) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के सामने आईपीओ (Senco Gold ipo) से संबंधित शुरुआती दस्तावेज जमा कर दिए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

325 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर करेगी जारी

खबर के मुताबिक, कंपनी 325 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी करने के साथ ही मौजूदा शेयरधारक सैफ पार्टनर्स इंडिया के पास के 200 करोड़ रुपये के शेयरों की भी बिक्री करेगी. इसके अलावा कंपनी का आईपीओ के पहले 65 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर अलॉट करने की भी योजना है. ऐसा होने पर आईपीओ के दौरान बिक्री के लिए जारी होने वाले शेयरों का आकार घट जाएगा.

कंपनी कहां करेगी पूंजी का इस्तेमाल

कोलकाता की कंपनी सेंको आईपीओ (Senco Gold ipo) से जुटाई गई रकम में से 240 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतें पूरी करने में करेगी. बाकी राशि का इस्तेमाल सामान्य कंपनी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा. सेंको गोल्ड (Senco Gold) के देश भर के 89 शहरों एवं कस्बों में 127 दुकानें हैं जिनमें से 57 फ्रेंचाइजी मॉडल पर संचालित किए जा रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कई आईपीओ और आने हैं

एलआईसी सहित कई कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. इसके अलावा, आईपीओ मार्केट में दो कंपनियां एंट्री करने वाली हैं. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने धर्मज क्रॉप गार्ड और स्‍टील पाइप्स एंड ट्यूब्स के आईपीओ को मंजूरी दे दी है. पिछले महीने ही उमा एक्‍सपोर्ट का आईपीओ (IPO News) खुला. हाल ही में हरिओम पाइप का आईपीओ आया जिसने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है.