IPO: अगले सप्ताह 2 कंपनियों Clean Science and Technology और GR Infraprojects के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आ रहे हैं. ये दोनों आईपीओ 7 जुलाई को खुलकर 9 जुलाई को बंद होंगे. इनसे कुल मिलाकर 2,500 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा रकम जुटने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि इन कंपनियों को शेयर बाजार से फायदा होगा, क्योंकि वहां काफी लिक्विडिटी है. इसके साथ ही नए रिटेल इन्वेस्टर्स की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले महीने आए थे 5 IPO

इससे पहले 5 कंपनियों...श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी, सोना बीएलडब्ल्यू प्रीसिशन फोर्जिंग्स (सोना कॉमस्टार), कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS), डोडला डेयरी और इंडियन पेस्टिसाइड्स के आईपीओ पिछले महीने आए. इन कंपनियों ने पब्लिक इश्यू से सामूहिक रूप से 9,923 करोड़ रुपये जुटाए थे. क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी और जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स दोनों का आईपीओ 7 जुलाई को खुलकर 9 जुलाई को बंद होगा. एंकर इन्वेस्टर्स शेयरों के लिए 6 जुलाई को बोली लगा सकेंगे. दोनों कंपनियां आईपीओ से कुल मिलाकर 2,510 करोड़ रुपये जुटाएंगी. इन कंपनियों के शेयर BSE और NSE में लिस्टेड किए जाएंगे.

Clean Science and Technology का IPO

क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी का 1,546.62 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से मौजूदा प्रमोटर्स (existing promoters) और दूसरे शेयरहोल्डर्स की ओर से बिक्री पेशकश (OFS) होगा. स्पेशियल्टी रसायन कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 880 से 900 रुपये प्रति शेयर तय किया है. जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स का आईपीओ 1,15,08,704 इक्विटी शेयरों का OFS होगा. इस ऑफर में कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा भी होगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 828 से 837 रुपये प्रति शेयर तय किया है. प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 963.28 करोड़ रुपये जुटेंगे. 

GR Infraprojects का IPO

GR Infraprojects ने आईपीओ में लॉट साइज 17 शेयरों का रखा है. कम से कम एक लॉट में पैसा लगाना जरूरी होगा. अगर प्राइस बैंड 837 रुपये के लिहाज से आईपीओ में कम से कम 14,076 रुपये निवेश करना होगा.

किसके लिए कितना रिजर्व

GR Infraprojects के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. वहीं कंपनी के पात्र कर्मचारियों के लिए 2.25 लाख शेयर रिजर्व हैं. उन्हें प्रति शेयर 42 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.