Infosys के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में यह 4 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1 साल के हाई के करीब 1784 रुपये के भाव तक पहुंच गया. शेयर में 1 साल का हाई 1788 रुपये है. बुधवार को आईटी सेक्टर की दूसरी बड़ी कंपनी Infosys ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो अनुमान से बेहतर रहे हैं. जिसके बाद से स्टॉक को लेकर सेंटीमेंट बेहतर बना है. वहीं कंपनी के तिमाही तीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी इसे लेकर पॉजिटिव हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी या ओवरवेट की रेटिंग दी है. रिपोर्ट के अनुसार शेयर अपने करंट प्राइस की तुलना में निवेशकों को आगे शानदार रिटर्न दे सकता है.

नतीजे एक नजर में

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्जिन के लिहाज से कंपनी के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं. Infosys को जून तिमाही में 5421 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जो सालाना आधार पर 12 फीसदी ज्यादा है. दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू करीब 21 फीसदी बढ़कर 29,602 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 के रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को बढ़ाकर 16.5-17.5 फीसदी कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने अपने रेवेन्यू में 14 से 16 फीसदी की बढ़त का अनुमान लगाया था. आईटी कंपनी Infosys ने निवेशकों को 15 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी एलान किया है. मैनेजमेंट कमेंट्री भी उम्मीद जताने वाली रही है.

क्या कहना है कि ब्रोकरेज हाउस का

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि दूसरी तिमाही में Infosys का प्रदर्शन मजबूत रहा है. उम्मीद है कि बड़ी डील हासिल होने और मजबूत कैपेबिलिटी के चलते Infosys की टॉप लाइन ग्रोथ आगे भी जारी रहेगी. उम्मीद है कि कंपनी ग्रोथ मोमेंटम बनाए रखने में कामयाब रहेगी. कंपनी का कारोबार कोरोना से उबरकर अब नॉर्मल हुआ है, अगले एक से 2 तिमाही में सबकुछ सामान्य होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि IT सेक्टर में आगे Infosys विनर साबित हो सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 1960 रुपये का टारगेट दिया है.

CLSA ने Infosys पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2060 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस ने FY22/23 के लिए EPS अनुमान 1 फीसदी बढ़ाया है. रिपोर्ट के अनुसार आईटी सेक्टर में बढ़ रही डिमांड का फायदा कंपनी को मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस मैक्ववायरी ने Infosys पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2190 रुपये तय किया है. वहीं मॉर्गन स्टैनले ने ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1920 रुपये तय किया है.

ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2190 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रही है. मैनेजमेंट को आगे ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है. मैनेजमेंट ने रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने भी शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए लक्ष्य 2149 रुपये तय किया है.