Banking Stocks to Invest: शेयर बाजार का वैल्युएशन हाई है. हालांकि जानकार घरेलू बाजार के आउटलुक को लेकर पॉजिटिव हैं. उनका कहना है कि आगे बीच बीच में करेक्शन के बीच बाजार में तेजी रहेगी. अगले कुछ महीनों की बात करें तो बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर में अच्छा खासा एक्शन देखने को मिल सकता है. देश में इकोनॉमिक रिकवरी की स्पीड तेज हुई है. अर्थव्यवस्था में जब भी रिकवरी आती है और डिमांड बढ़ती है, उसका फायद बैंकिंग सेक्टर को सबसे ज्यादा मिलता है. बैंकिंग सेक्टर में कुछ शेयर हैं जो बेहद आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं उनके फंडामेंटल मजबूत हैं, जिससे आगे उनमें तेजी आने की उम्मीद है. हमने यहां ऐसे ही कुछ शेयर चुने हैं, जिनकी कीमत 52 रुपये से 64 रुपये तक है. इनमें अच्छा रिटर्न देने की ताकत है.

Equitas Small Finance Bank

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने Equitas Small Finance Bank में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट 78 रुपये तय किया है. जबकि करंट प्राइस 64 रुपये के आस पास है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. सितंबर तिमाही में प्रोविजंस बढ़ने के चलते बैंक के मुनाफे पर असर हुआ है. हालंकि लॉकडाउन के बद से बैंक ने ज्यादातर सेग्मेंट में सुधार दिखाया है. दूसरी तिमाही में NII बढ़कर 484 करोड़ हो गया है. जबकि NIM 8.14 फीसदी पर रह है. एडवांस में सालाना आधार पर 13 फीसदी ग्रोथ रही है. CASA कुल डिपॉजिट का 45 फीसदी रहा है. एसेट क्वालिटी का स्टेबल रहना भी पॉजिटिव फैक्टर है. 

IDFC First Bank

ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने IDFC First Bank में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट प्राइस 60 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 52 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में आगे 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक का फोकस अपने बिजनेस का रिटेलाइजेशन करने पर है. बैंक अपनी प्रजेंस मजबूत कर रहा है. सितंबर 2021 तक बैंक के कुल 720 ATMs वर्किंग थे. बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. सितंबर तिमाही में GNPA इंप्रूव होकर 4.27 फीसदी पर आ गया है. जबकि नेट NPA भी सुधरकर 2.09 फीसदी हो गया है. सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़कर 152 करोड़ रुपये रहा है. बैंक का कोर आपरेटिंग इनकम बढ़ा है, जिसका फायद मिला है. IDFC First Bank का नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 2272 करोड़ रुपये रहा है. 

Union Bank of India

ब्रोकरेज हाउस मेतीलाल ओसवाल ने Union Bank of India में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 65 रुपये का टरगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 54 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 21 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार बैंक की एसेट क्‍वालिटी सुधरी है. रिटेल, एग्री और एमएसएमई सेगमेंट में लोन ग्रोथ बेहतर है. आगे बैंक का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है. 

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)