GAIL india ONGC BUY call by ICICI Securities: शेयर बाजार का बीते एक साल में प्रदर्शन अच्‍छा रहा है. बाजार की तेजी में कई शेयरों ने निवेशकों को जमकर कमाई कराई है. बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिनमें एक साल में निवेशकों की रकम दोगुनी कर दी है. इनमें अभी ऐसे शेयर हैं, जो आगे भी निवेशकों को दमदार कमाई कराने का दम रखते हैं. ऐसे ही दो शेयर गेल इंडिया (GAIL India) और ओएनजीसी (ONGC) हैं. गेल इंडिया ने बीते एक साल में 79.52 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, ओएनजीसी का रिटर्न 108.46 फीसदी का रहा है. यानी, ओएनजीसी में निवेशकों का पैसा डबल से ज्‍यादा हो गया. ब्रोकरेज हाउस अभी भी इन स्‍टॉक्‍स में तेजी देख रहे हैं. आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने इन दोनों शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने गेल इंडिया में खरीदारी की सलाह देते हुए 218 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं, ओएनजीसी पर खरीदारी की सलाह के साथ टारगेट प्राइस 229 रुपये दिया हैं. ब्रोकरेज आउस ने दोनों कंपनियों के बिजनेस आउटलुक में ग्रोथ की उम्‍मीद जताई है. 

GAIL India: 37% रिटर्न की उम्‍मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने गेल इंडिया के लिए 218 रुपये (GAIL india BUY) का टारगेट दिया है. 30 सितंबर को कंपनी का शेयर भाव 158.70 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, करंट प्राइस से इस शेयर में निवेशकों को 37.37 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. एक साल में शेयर ने जबरदस्‍त तेजी दिखाई है. बीते एक साल में शेयर प्राइस 88.40 रुपये से 158.70 रुपये पर पहुंच गया. ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में एनएलजी बिजनेस का आउटलुक बेहतर बताया है. कंपनी को एलपीजी कीमतें में बढ़ोतरी का फायदा होगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ONGC: 58% मिल सकता है रिटर्न 

आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज ओएनजीसी के लिए 229 रुपये (ONGC BUY) का टारगेट दिया है. 30 सितंबर को कंपनी का शेयर भाव 144.15 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, करंट प्राइस से इस शेयर में निवेशकों को 58.86 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. एक साल में इस शेयर में निवेशकों का पैसा डबल हो गया. बीते एक साल में शेयर का प्राइस 69.15 रुपये से बढ़कर 144.15 रुपये पर पहुंच गया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि गैस की कीमतों में आई रिकॉर्ड उछाल का फायदा कंपनी को FY23 की मिलने का अनुमान है. 

जून तिमाही में दोनों कंपनियों का प्रॉफिट

ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की इन दोनों कंपनियों का अप्रैल-जून 2021 तिमाही नतीजे अच्‍छे रहे. गेल इंडिया का जून‍ तिमाही में नेट प्रॉफिट 500 फीसदी की उछाल के साथ 1530 करोड़ रुपये रहा था. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 255.51 करोड़ का मुनाफा कमाया था. इसी तरह, ओएनजीसी को जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 772 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ा था. कंपनी ने 4335 करोड़ का मुनाफ कमाया, जबकि एक साल पहले की जून तिमाही में 497 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट रहा था. दरअसल, पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के चलते इकोनॉमिक एक्टिविटी ठप होने से डिमांड में जबरदस्‍त गिरावट रही थी.