ICICI Bank Stock Price: निजी सेक्टर के लीडिंग बैंक ICICI Bank का शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. ICICI Bank का शेयर इंट्राडे में 8 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 824 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं. यह शेयर के लिए 1 साल का नया हाई है. 1 साल में बैंक के शेयर में 100 फीसदी से ज्यादा तेजी आ चुकी है. फिलहाल बैंक ने शनिवार को सितंबर तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे पेश किए हैं जो बाजार को पसंद आए हैं. तिमाही नतीजां के बाद आज शेयर में जमकर एक्शन देखने को मिल रहा है. कंपनी के नतीजों को देखने के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और नया टारगेट सेट किया है. 

क्या कहना है का ब्रोकरेज हाउस का

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने ICICI Bank के शेयर में आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और नया टारगेट 900 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक की कोर प्राफिटैबिलिटी बढ़ी है और आगे क्रेउिट कास्ट भी नॉर्मलाइज होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस ने FY22-FY24 के लिए अर्निंग प्रति शेयर का अनुमान 6-9 फीसदी बढ़ा दिया है. आगे रिटर्न आन इक्विटी भी बेहतर रहने की उम्मीद है. 

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी ICICI Bank के शेयर में खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए टारगेट 1100 रुपये का रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंकिंग सेकटर में ICICI Bank की ग्रोथ लगातार बेहतर बनी हुई है. बैंक की एसेट क्वालिटी भी तिमाही दर तिमाही बेहतर हो रही है, जिससे आगे मुनाफा और बेहतर रहने की उम्मीद है.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी ICICI Bank को अपने टॉप पिक में शामिल किया है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 1000 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने FY22/FY23 के लिए ग्रोथ अनुमान बढ़ाकर 5%/2.5% कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार बैंक ने 6425 करोड़ का कोविड रिलेटेड प्रोविजंस होल्ड किया है जो कुल लोन का 0.8 फीसदी है. इससे स्टेबल क्रेडिट कास्ट का ट्रेंड दिख रहा है. 

बैंक के कैसे रहे नतीजे

ICICI Bank का सितंबर तिमाही में मुनाफा करीब 25 फीसदी बढ़कर 6092 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 4882 करोड़ रुपये रहा था. सितंबर तिमाही में बैंक की कुल इनकर 39,484.50 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 39,289.60 करोड़ रुपये रही थी. स्टैंडअलोन बेस पर बैंक का नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 5511 करोड़ रुपये रहा है. 

एसेट क्वालिटी में सुधार

सितंबर तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) कम होकर 30 सितंबर, 2021 तक कुल लोन का 4.82 फीसदी रह गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 5.17 फीसदी था. बैंक का नेट एनपीए भी घटकर 0.99 फीसदी पर आ गया है. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 25 फीसदी बढ़कर 11,690 करोड़ रुपये रहा है.