ICICI Bank Stocks on Record High: फाइनेंशियल ईयर 2022 की पहली तिमाही के नतीजों के बाद निजी सेक्टर के लीडिंग बैंक ICICI Bank के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. 26 जुलाई के कारोबार में बैंक का शेयर अपने 1 साल के हाई 685 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शुक्रवार को नतीजों के पहले यह 677 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने जून तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 78 फीसदी बढ़ गया है. नेट इंटरेस्ट इनकम में भी ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं NPA तिमाही आधार पर स्टेबल रहा है. फिलहाल नतीजों के बाद दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने बैंक के शेयर को लेकर भरोसा जताया है. ज्यादातर ने शेयर में खरीद की सलाह दी है.

बैंक को 4616 करोड़ का मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 78 फीसदी बढ़कर 4616 करोड़ रुपए रहा है. वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम 18 फीसदी बढ़कर 10,936 करोड़ रुपए रही है. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 23 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. NIM में तिमाही आधार पर 3.89 फीसदी ग्रोथ रही. जबकि नॉन इंटरेस्ट इनकम भी जून तिमाही में 56 फीसदी बढ़ गई है.

प्रोविजंस में आई कमी

ICICI Bank के लिए एक और फैक्टर पॉजिटिव है कि इस दौरान प्रोविजंस भी घटकर 2852 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल की समान तिमाही में यह 7,594 करोड़ रुपये था. यानी इसमें 60 फीसदी से ज्यादा कमी आई है. ग्रॉस NPA सालाना आधार पर 5.46 फीसदी से घटकर 5.15 फीसदी रहा है. नेट NPA 1.16 फीसदी रहा है.

स्टॉक खरीदें या बेच दें

ICICI Bank में ज्यादातर ब्रोकरेज हादउस ने खरीददारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कोविड 19 की चुनौतियों के बाद भी बैंक का हर सेग्मेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा है. रिटेल और बिजनेस बैंकिंग पोर्टफोलियो में अच्छी ग्रोथ आई है. बैंक ने प्रोविजंस भी कम किए हैं. मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है कि भले ही जून तिमाही में मार्च तिमाही की तुलना में एनपीए बढ़ा है, वित्त वर्ष 2022 में बैंक की एसेट क्वा​लिटी में सुधार होगा. उनका कहना है कि बैंक का कोर PPoP मजबूत नजर आया है. FY23 तक 15 फीसदी RoE संभव है.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीददारी की सलाह देते हुए लक्ष्य 835 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने ICICI Bank पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर के लिए 675 रुपये लक्ष्य तय किया है. मॉर्गन स्टैनले ने भी ओवरवेट रेटिंग दी है और लक्ष्य 900 रुपये दिया है. CLSA की स्टॉक पर खरीददारी की राय है और शेयर का लक्ष्य 940 रुपये तय किया है. नोमुरा ने शेयर में खरीददारी की सलाह देते हुए लक्ष्य 790 रुपये दिया है.