HUL Q4 Results 2021: रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी (FMCG) कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीर लिमिटेड (HUL) ने आज कहा कि 31 मार्च को खत्म चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट (Integrated Net Profit) 13 प्रतिशत बढ़कर 2,190 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस दौरान अलग-अलग कारोबारी कैटेगरी में अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई. एचयूएल ने नियामकीय सूचना में कहा है कि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 1,938 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की कुल आय (Company Total Income)

खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि चौथी तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय (Integrated Total Income) 12,542 करोड़ रुपये हो गई जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 12,235 करोड़ रुपये पर रही थी. एचयूएल ने कहा कि चौथी तिमाही के दौरान उसे कारोबार में 16 प्रतिशत तक की मात्रात्मक ग्रोथ हासिल हुई है. घरेलू देखभाल के सामान में लगातार मजबूत प्रदर्शन रहा है. खाद्य और तरोताजा करने वाले उत्पादों की कैटेगरी में 36 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी के सभी चाय ब्रांड में भी हाई डबल डिजिट ग्रोथ रही है.

एचयूएल का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट (HUL's integrated net profit)

मूल्य बढ़ोतरी के प्रभाव के बारे में एचयूएल ने कहा कि इस दिशा में हमारी सोची समझी रणनीति से हमें अपना बिजनेस मॉडल बेहतर रखने में मदद मिली है. हालांकि इस दौरान वनस्पति तेलों के दाम लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बने रहे. वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान कंपनी का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट (Integrated Net Profit) 18 प्रतिशत बढ़कर 7,999 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,756 करोड़ रुपये रहा था. वहीं वर्ष के दौरान एकीकृत कुल आय (Integrated Total Income) 47,438 करोड़ रुपये तक पहुंच गई जो कि इससे पिछले साल 40,415 करोड़ रुपये रही थी.

राजस्व और नेट प्रॉफिट दोनों में प्रदर्शन मजबूत (Strong performance in both revenue and net profit)

एचयूएल (HUL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा कि राजस्व और नेट प्रॉफिट दोनों के मामले में हमारा तिमाही प्रदर्शन मजबूत रहा है. खत्म हुए वित्त वर्ष के दौरान चुनौतीपूर्ण समय होने के बावजूद हमार कारोबार मजबूती के साथ बढ़ा है और उसकी पूरी प्रोडक्ट चेन में लचीलापन बना रहा. रिजल्ट की घोषणा के बाद एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर शुरु होने के बावजूद ग्रामीण इलाकों में ग्रोथ का क्रम जारी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.