Best Bluechip Stocks to Buy: शेयर बाजार में नवंबर महीने में गिरावट देखने को मिली है. बाजार रिकॉर्ड हाई से करेक्शन के मोड में है और इस दौरान बहुत से शेयरों में भी कमजोरी आई है. हालांकि इस गिरावट के बाद निवेशकों के पास पैसे लगाने के बेहतरीन मौके बने हैं. मुनाफावसूली के चलते कुछ ऐसे दिग्गज लार्जकैप स्टॉक हैं, जिनका वैल्युएशन फेयर या बेहतर हुआ है. ये स्टॉक अपने हाई से कुछ नीचे आए हैं, जहां से एक बार फिर इनमें तेजी आती दिख रही है. ऐसे शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ने का शानदार मौका है. अगर मौजूदा समय में आप निवेश के ​किसी बेहतर थीम की तलाश में हैं तो 'Giant Wheel' थीम पर नजर रखें. यानी जो दिग्गज ​कंपनियों के स्टॉक हाई से नीचे आए हैं, अब वे एक बार फिर ऊपर जाने को तैयार हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बातचीत में एनालिस्ट सिद्दार्थ सेडानी ने 'Giant Wheel' थीम से जुड़े ऐसे 5 शेयरों की जानकारी दी है. इनमें HUL, ICICI Bank, Tata Power, CIPLA, Bharti Airtel शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिद्दार्थ सेडानी का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से बाजार में मुनाफा वसूली है. एफआईआई भी लगातार बिकवाली कर रहे हैं. हालांकि हाई वैल्युएशन वाले बाजार में यह हेल्दी करेक्शन है. इस दौरान बहुत से दिग्गज शेयर भी कमजोर हुए हैं. हालांकि उनमें सिर्फ मुनाफावसूली के चलते कमजोरी आई है, उनके फंडामेंटल को लेकर कोई इश्यू नहीं है. ऐसे शेयरों में निवेश का शानदार मौका है. आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे इन शेयरों में एक बर फिर तेजी की उम्मीद है. उनका कहना है कि डिमांड बढ़ रही है, निवेश भी बढ़ रहा है, रिवाइवल साइकिल बढ़ रही है. इन सबका फायदा इन्हें मिलेगा.

HUL

टारगेट: 2731 रुपये

रिटर्न: 14 फीसदी

एलोकेशन: 20 फीसदी

HUL एफएमसीजी सेक्टर का दिग्गज शेयर है. कंपनी का मुनाफा बेहतर हुआ है, मार्जिन बढ़ा है. वॉल्यूम स्टेबल है, लेकिन आगे सुधर की उम्मीद है. आगे मुनाफा दमदार रहने वाला है. कंपनी के पास दमदार प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, जिसका फायदा मिलेगा.

ICICI Bank

टारगेट: 890 रुपये

रिटर्न: 18 फीसदी

एलोकेशन: 20 फीसदी

ICICI Bank निजी सेक्टर में लीडिंग बैंक है. बैंक के तिमही नतीजे दमदार रहे हैं. कासा और एडवांस में ग्रोथ रही है. लोन ग्रोथ भी दमदार रही है. मार्जिन बेहतर रहा और बैलेंसशीट भी मजबूत हुई है. 

Tata Power

टारगेट: 264 रुपये

रिटर्न: 11 फीसदी

एलोकेशन: 20 फीसदी

Tata Power पावर सेक्टर की दमदार कंपनी है. कंपनी का बिजनेस बेहतर हो रहा है. ईवी के लिए कंपनी ने कई पावर सटेशन तैयार किए हैं. आगे आर्डरबुक और मजबूत होगा. 

CIPLA

टारगेट: 1100 रुपये

रिटर्न: 21 फीसदी

एलोकेशन: 20 फीसदी

CIPLA फार्मा कर दिग्गज कंपनी है. कंपनी का डोमेस्टिक के अलावा यूएस मार्केट में भी बिजनेस बेहतर है. जेनेरिक स्पेस में कंपनी का मार्केटशेयर बढ़ रहा है. कंपनी के पास कई दमदार रेसपिरेटरी प्रोडक्ट हैं. 

Bharti Airtel

टारगेट: 886 रुपये

रिटर्न: 17 फीसदी

एलोकेशन: 20 फीसदी

Bharti Airtel टेलिकॉम सेक्टर की दमदार कंपनी है. हाल ही में कंपनी ने प्रीपेड में टैरिफ के रेट बढ़ाए हैं. वहीं कंपनी का कस्टमर बेस मजबूत हो रहा है. आगे टैरिफ में और बढ़ोतरी की गुंजाइश है.