Stocks to buy today: दिसंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन चल रहा है. कंपनियों के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस पर उनके स्टॉक पर अपनी राय बना रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस कुछ शेयरों में कंपनी के बेहतर ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए उनमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. हालांकि कुछ शेयरों पर उनक रुख न्यूट्रल है या बिकवाली की सलाह है. अगर आप भी निवेश के लिए किसी अच्छे विकल्प की तलाश में हैं तो बेहतर है कि ब्रोकरेज हाउस की पसंद वाले शेयरों पर नजर रखें. आज के लिए ब्रोकरेज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट जारी की है. इनमें Havells India, Asian Paints, HUL, Cyient, Bajaj Auto और Container Corporation of India शामिल हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर में निवेश या बिकवाली की सलाह उसके फंडामेंटल चेक करने के बाद ही देते हैं. उनकी रिसर्च में यह शामिल होता है कि कंपनी में मुनाफा आ रहा है या नहीं. कंपनी पर कर्ज कितना है, बैलेंसशीट कैसी है या आर्डरबुक मजबूत है या नहीं. इसके अलावा वे प्रमोटर्स के ट्रैक रिकॉर्ड पर भी नर रखते हैं. इन सब वजहों से अगर कंपनी के साथ कोई रिस्क फैक्टर है तो वह भी सामने आ जाता है. वहीं ब्रोकरेज की पसंद बनने से शेयर को लेकर सेंटीमेंट भी बेहतर होते हैं.

Asian Paints

ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने Asian Paints के स्टॉक में आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 4200 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हेल्दी वॉल्यूम से परफॉर्मेंस बेहतर रहा है. ब्रोकरेज ने आगे के लिए ईपीएस अनुमान में भी बढ़ोतरी की है. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने शेयर में खरीदारी की रय देते हुए लक्ष्य 3875 रुपये का दिया है. उनक मानना है कि जिस तरह से अभी मजबूत डिमांड बनी हुई है वह आगे भी जारी रहने वाली है.

HUL

ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने HUL के शेयर में आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और टारगेट 2725 रुपये का रखा है. जबकि यूबीएस ने 3250 रुपये का लक्ष्य देते हुए निवेश की सलाह दी है. उनक कहना है कि दिसंबर तिमाही में हेडविंड्स ज्यादा रहे हैं इसलिए आगे कुछ दिन दबाव दिख सकता है. मैक्ववायरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए टारगेट 3200 रुपये का दिया है. वहीं मॉर्गन स्टैनले ने खरीदारी की रय दी है और टारगेट 2766 रुपये का दिया है. हलंकि उनक मानना है कि रूरल ग्रोथ को लेकर चिंता दिख सकती है.

Havells India

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Havells India में खरीदारी की राय दी है और लक्ष्य 1600 रुपये का दिया है. स्टॉक गुरूवार को 1310 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. उनका कहना है कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ ठीक रही है, लेकिन मार्जिन अनुमान से कम रहा है. वहीं जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट की रेटिंग देते हुए लक्ष्य 1500 रुपये दिया है.

Bajaj Auto

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने Bajaj Auto में खरीदारी की सलाह देते हुए 4307 रुपये का टारगेट दिया है. उनका कहना है कि मर्जिन आगे इंप्रूव होगा. वहीं ईवी पर फेकस करने का भी फायदा मिलेगा. मॉर्गन स्टैनले ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट 4742 रुपये सेट किया है. जबकि मैक्ववायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट 4007 रुपये का दिया है.

CONCOR

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने CONCOR में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 856 रुपये का दिया है. उनका कहना है कि कंपनी के डोमेस्टिक सेल्स पर कुछ इंपैक्ट दिख सकता है.

Cyient

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Cyient पर अंडरवेट रेटिंग दी है और टारगेट 900 रुपये का दिय है. उनका कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू कमजोर है, लेकिन मर्जिन ठीक ठाक रहा है.