अगर आप शेयर बाजार में पैसा इन्‍वेस्‍ट करना चाहते हैं तो आपके पास डीमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है क्‍योंकि डीमैट अकाउंट के जरिए ही आप शेयर्स की खरीद और बिक्री कर सकते हैं. डीमैट अकाउंट भी किसी आम बैंक खाते की तरह ही काम करता है. लेकिन ये आपके इन्वेस्टमेंट को इलेक्ट्रॉनिक फार्म में रखता है. आप जिस तरह से एक से ज्‍यादा बैंक अकाउंट रखते हैं, उसी तरह से एक से ज्‍यादा डीमैट अकाउंट भी रख सकते हैं और एक अकाउंट से दूसरे डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर भी कर सकते हैं. यक काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है. जानिए इसका प्रोसेस.

शेयर ट्रांसफर का ऑफलाइन प्रोसेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप शेयर ऑफलाइन प्रोसेस से ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए डीआईएस यानी डिलीवरी इंस्ट्रक्शन स्लिप (DIS) की जरूरत पड़ेगी. ये स्लिप आपको अपने ब्रोकर से मिल जाएगी. इस स्लिप में आपको अकाउंट से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी भरनी होगी जैसे- बेनेफिशयरी ब्रोकर आईडी (इसमें आपको मौजूदा और नए दोनों ब्रोकर्स की 16 डिजिट की आईडी भरनी होगी).

इसके अलावा आपको इंटरनेशनल सिक्योरिटीज आइडेंटिफिकेशन नंबर भरना होगा और ट्रांसफर का तरीका यानी आपको इंट्रा-डिपॉजिटरी या इंटर-डिपॉजटरी में से किसी एक विकल्‍प को चुनना होगा. सारी जानकारी भरने के बाद आपको ये स्लिप अपने ब्रोकर के पास जमा करना होगा. इसके बाद आपके शेयर ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. स्लिप जमा करते समय आपसे इसके लिए कुछ प्रोसेसिंग फीस ली जाएगी, ये फीस ब्रोकर टू ब्रोकर अलग हो सकती है. 

ऑनलाइन ट्रांसफर का तरीका जानें

  • अगर आप शेयर ट्रांसफर एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में करना चाहते हैं तो आपको  'EASIEST' प्‍लेटफॉर्म की मदद लेनी होगी. इसके लिए आप https://www.cdslindia.com/ की वेबसाइट पर खुद को रजिस्‍टर करें.
  • 'EASIEST' का ऑप्‍शन चुनें और मांगी गई सारी जानकारी इसमें भरें.  इसके बाद प्रिंट निकालकर डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) को भेज दें.
  • डीपी की ओर से इसे वैरिफिकेशन के लिए सेंट्रल डिपॉजिटरी भेज दिया जाएगा. वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको mail id पर लॉग इन के क्रेडेंशियल मिल जाएंगे.
  • इसके बाद आप पासवर्ड का इस्‍तेमाल करके अकाउंट ओपन करें और अपने शेयर्स को ट्रांसफर कर सकते हैं.