ICICI Securities BUY call on HFCL share: फेस्टिव सीजन से पहले 100 रुपये से सस्‍ते शेयर में निवेश कर शानदार रिटर्न कमाने का मौका है. बीते एक साल में शेयर बाजार की तेजी के बीच कई कंपनियों ने निवेशकों को जबरदस्‍त रिटर्न दिया है. कई ऐसी कंपनियां हैं, जिनके शेयर प्राइस 100 रुपये से भी कम हैं और उनमें आगे भी दमदार रिटर्न देने का दम है. अगर आप ऐसे ही किसी शेयर की तलाश में हैं, तो HFCL के शेयर पर दांव लगा सकते हैं. इस शेयर का भाव अभी 79 रुपये (5 अक्‍टूबर 2021 ट्रेडिंग सेशन) के आसपास है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने इसमें 92 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी (BUY HFCL) की सलाह दी है. बीते एक साल में इस शेयर का रिटर्न 350 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि टेलिकॉम सेक्‍टर की इस कंपनी के बिजनेस में अच्‍छी खासी ग्रोथ की संभावना है.

हाई वैल्युएशन वाले मार्केट में ऑप्‍शन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय भारतीय शेयर बाजारों का वैल्युएशन बहुत ज्यादा है. ऐसे में कई शेयर बहुत महंगे हो चुके हैं. वहीं, HFCL के शेयर का वैल्युएशन अभी भी आकर्षक है. इस साल अब तक इसमें 200 फीसदी से ज्‍यादा का तेजी रही है. वहीं, पिछले एक साल में यह शेयर करीब 354 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. इसके बावजूद शेयर का वैल्‍युएशन आकर्षक है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 92 रुपये का टारगेट रखा है. इस लिहाज से इसमें आगे अभी निवेशकों को करंट प्राइस से करीब 16 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

क्‍या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट

ब्रोजरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के बिजनेस में जबदस्‍त ग्रोथ के मौके दिख रहे हैं. कंपनी को जिन बिजनेस से बूस्‍ट मिलने की उम्‍मीद है, उनमें ऑप्टिकल फाइबर केबल्‍स, टेलिकॉम एंड नेटवर्किंग, डिफेंस, रेलवे और सिक्‍युरिटी एंड सर्विलांस सेगमेंट शामिल हैं. मैनेंजमेंट ने FY22 के लिए रेवेन्‍यू ग्रोथ आउटलुक 15-20 फीसदी पर बरकरार रखा है.

इंडस्‍ट्री में 5जी नेटवर्क, भारतनेट प्रोजेक्‍ट, रेलवे के लिए 4जी नेटवर्क, आर्म्‍ड फोर्सेस का आधुनिकीकरण, सर्विलांस सिक्‍युरिटी की बढ़ती जरूरत से कंपनी के ऑर्डरबुक में इजाफा होगा. इसमें घरेलू और एक्‍सपोर्ट दोनों के अवसर  शामिल हैं. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी अगले 2-3 साल में 15-20 फीसदी की दर से ग्रोथ करेगी. 

HFCL: फाइनेंशियल परफॉर्मेंस 

30 जून 2021 को समाप्‍त पहली तिमाही में HFCL की कंसॉलिडेटेड कुल इनकम 1212.16 करोड़ रुपे रही. इससे पिछली तिमाही में कंपनी की इनकम (1397.87) में 13.29 फीसदी की गिरावट रही. हालांकि, जून 2020 तिमाही के मुकाबले इनकम में 72.26 फीसदी का इजाफा रहा. जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 90.93 करोड़ रुपये रहा. 

 

(Disclaimer यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस हिंदी के अपने विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)