HDFC Nifty Next 50 Index Fund: अगर आप कम रिस्क में बेहतर रिटर्न वाली कोई नई स्कीम निवेश के लिए तलाश रहे हैं तो आपके पास बेहतर मौका है. 22 अक्टूबर यानी शुक्रवार को बाजार में HDFC म्यूचुअल फंड की नई स्कीम HDFC Nifty Next 50 Index Fund लॉन्च हो रही है. इस न्यू फंड आफर (NFO) स्कीम में 29 अक्टूबर तक पैसा लगा सकते हैं. यह फंड पैसिवली मैनेज किया जाएगा. यह फंड NIFTY Next 50 Index का ट्रैक करेगा. बता दें कि Nifty Next 50 इंडेक्स में टॉप 50 कंपनियां शामिल हैं, जिके शेयरों में यह फंड निवेश करेगा.

किसके लिए बेहतर है प्रोडक्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC म्यूचुअल फंड के अनुसार यह स्कीम उनके लिए बेहतर है, जिनका निवेश का लक्ष्य कम से कम 3 साल का हो. वहीं उनके लिए भी बेहतर है जो इक्विटी में निवेश कर लंबी अवधि में  सामान्य से अधिक रिटर्न चाहते हैं. यह NFO उनके लिए भी बेहतर है, जो कम खर्च में निवेश का विकल्प खोज रहे हैं. इंडेक्स फंड का एक्सपेंस रेश्यो कम होता है. 

क्या होता है इंडेक्स फंड

इंडेक्स म्यूचुअल फंड, म्यूचुअल फंड्स की एक कटेगिरी है, जिसे पैसिव फंड्स कहा जाता है. ये फंड उसी सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं, जिस इंडेक्स को ये ट्रैक करते हैं. और इस तरह ये पैसिवली मैनेज्ड फंड होते हैं. इसमें निवेश का कम से कम 95 फीसदी रकम सिक्योरिटीज में लगाई जाती है. 

इंडेक्स फंड की एक और खासियत है कि इसमें एक्सपेंस रेश्यो कम होता है. यानी आपके निवेश की लागत कम होती है. ये एक्टिवली मैनेज्ड फंड की तुलना में कम खर्च वाले विकल्प माने जाते हैं. इंडेक्स फंड कम रिस्क वाला निवेश का विकल्प है. इंडेक्स फंड का रिटर्न उस अंडरलाइंग इंडेक्स से जुड़ा होता है जिसे ट्रैक किया जा रहा है.

क्या है NFO

जब भी कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी कोई नया फंड लॉन्च करती है तो यह सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही खुला होता है. फंड पोर्टफोलियो के लिए शेयर खरीदना इसका मकसद होता है और इसलिए इसके जरिये पैसा जुटाया जाता है. एक तरह से एक नए फंड की शुरुआत करने के लिए पैसा जुटाया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया को न्यू फंड ऑफर कहा जाता है. यह आईपीओ जैसा होता है, लेकिन आईपीओ नहीं होता.