HDFC Long Term Advantage Fund: पैसे निवेश करते समय एक बात का भी ध्यान रखना चाकिए कि हम अपनी अर्निंग पर किस तरह से टैक्स बचा सकते हैं. बाजार में वैसे बहुत से स्कीम है, जहां निवेश करने पर टैक्स में छूट का लाभ मिलता है. इनमें सरकारी स्कीम भी हैं और कुछ इक्विटी स्कीम भी हैं. म्यूचूअल फंड की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ELSS कटेगिरी में निवेश करने पर टैक्स बेनेफिट होता है. बाजार में ऐसी कई ELSS स्कीम हैं, जिन्होंने निवेशकों को लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दिया है. इन्हीं में एक है HDFC म्यूचुअल फंड की HDFC Long Term Advantage Fund स्कीम. 

कंपाउंडिंग का जबरदस्त फायदा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे तो HDFC Long Term Advantage Fund में लॉक इन पीरियड 3 साल का है. लेकिन इसने लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. यह फंड जनवरी 2001 में लॉन्च हुआ था. लॉन्च के बाद से ही इसने 21 फीसदी सीएजीआर के हिसाब से रिटर्न दिया है. यहां 20 साल में निवेशकों के पैसे करीब 63 गुना कर दिए हैं. फीसदी में फंड ने 20 साल में 6200 फीसदी रिटर्न दिया है. यानी जिन्होंने यहां 25 हजार रुपये लगाए थे, उनके पैसे 20 साल में 16 लाख रुपये के करीब हो गया है.

फंड का प्रदर्शन

20 साल का रिटर्न: 23%

25 हजार रुपये निवेश की वैल्यू: 16 लाख रु

2500 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 50 लाख रु

15 साल का रिटर्न: 13%

25 हजार रुपये निवेश की वैल्यू: 1.60 लाख रु

2500 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 16 लाख रु

10 साल का रिटर्न: 16%

25 हजार रुपये निवेश की वैल्यू: 1.15 लाख रु

2500 रुपये मंथली SIP की वैल्यू: 7.5 लाख रु

कम से कम निवेश

कम से कम एकमुश्त निवेश: 500 रु

कम से कम SIP: 500 रु

लॉक इन पीरियड: 3 साल

फंड की डिटेल

कटेगिरी: ELSS 

लॉन्च डेट: 2 जनवरी, 2001

लॉन्च के बाद से रिटर्न: 21.50% CAGR

बेंचमार्क: S&P BSE Sensex TRI

कुल एसेट्स: 1366 करोड़ (30 सितंबर, 2021)

एक्सपेंस रेश्यो: 2.23% (31 मार्च, 2021)

आपका पैसा किन स्टॉक्स में होता है निवेश

HDFC Long Term Advantage Fund की टॉप होल्डिंग्स में RIL, HDFC Bank, ICICI Bank, Infosys, HDFC, SBI, L&T, ITC, Redington India, Carborundum Universal, BPCL और Powerfrid जैसे शेयर हैं. 

बेस्ट और सबसे खराब प्रदर्शन

HDFC Long Term Advantage Fund का सबसे अच्छा प्रदर्शन 24 अप्रैल 2003 से 23 अप्रैल 2004 के दौरान रहा है. इस बीच फंड ने करीब 149 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. वहीं फंड ने सबसे बुरा प्रदर्शन 14 जनवरी 2008 से 13 जनवरी 2009 के बीच किया. इस दौरान फंड क रिटर्न -54.67 फीसदी रह है. 

(source: value research)