HDFC Stock Outlook: HDFC ​लिमिटेड के शेयरों में आज फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. यह कल के बंद भाव के आस पास ट्रेड कर रहा है. मिला रुख देखने को मिल रहा है. इस लीडिंग फाइनेंस कंपनी ने कल यानी 1 नवंबर को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. सितंबर तिमाही में HDFC का मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 3780 करोड़ रुपए रहा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि HDFC के नतीजों से आगे के लिए बेहतर संकेत मिल रहे हैं. लोन ग्रोथ बेहतर रही, डिस्बर्समेंट और कलेक्शन प्री-कोविड 19 के लेवल पर आ गया है. कंपनी के पास पर्याप्त कैश है और हेल्दी प्रोविजनिंग की है. एसेट कलिटी में सुधार हो रही है. ऐसे में यह अपने सेक्टर में मार्केट शेयर और बढ़ाने की पोजिशन में है. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. 

HDFC के साथ पॉजिटिव फैक्टर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार HDFC के बिजनेस ग्रोथ को लेकर अच्छे संकेत मिल रहे हैं. रीयल एस्टेट सेक्टर में टर्नअराउंड का फायदा भी HDFC को मिलेगा. फाइनेंस कंपनी को फंउिंग एडवांटेज है और पर्याप्त कैश होने के चलते यह ग्रोथ हासिल करने के लिए मजबूत पोजिशन में है. कलेक्शन में लगातार सुधार हो रहा है और कंपनी ने हेल्दी प्रोविजन बफर का इंतजाम किया है. एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. 

ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3350 रुपये रखा है. यह कल की क्लोजिंग 2889 रुपये से 16 फीसदी ज्यादा है. 

AUM में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 3370 रुपये का लक्ष्य दिया है जो कल की क्लोजिंग 2889 रुपये से 17 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि 2QFY22 में डिस्बर्समेंट मोमेंटम मजबूत रहा और आगे भी बने रहने की उम्मीद है. कलेक्शन में जोरदार तेजी आई है और यह प्रीकोविड 19 लेवल पर आ गया है. क्रेडिट कास्ट 11 तिमाही में सबसे कम है. एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार हो रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि HDFC एसेट क्वालिटी का ध्यान रखते हुए पर्याप्त प्रोविजंस किए हैं. उम्मीद है कि HDFC की FY21–24 के दौरान AUM CAGR 14 फीसदी और PAT CAGR 13 फीसदी रह सकती है. 

ग्लोबल ब्रोकरेज भी पॉजिटिव

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने HDFC के स्टॉक के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3250 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी की ग्रोथ मजबूत रही है. कंपनी की FY21-24 में NII/PPoP ग्रोथ 15-16 फीसदी तक रह सकती है. क्रेडिट सूईस ने HDFC पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3200 रुपये तय किया है. जेफरीज ने HDFC में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 3480 रुपये का टारगेट दिया है. 

नतीजे एक नजर में

सितंबर तिमाही में HDFC का मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 3780 करोड़ रुपए रहा है. ब्याज आय में 12 फीसदी ग्रोथ रही है. इस दौरान लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 9.6 फीसदी रही है, जबकि इनडिविजुअल लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 15.4 फीसदी रही है. NII में सालाना आधार पर 18.4 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली. GNPA तिमाही आधार पर 24 bps घटकर 2 फीसदी पर आ गया है.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)