MF Central Launched: म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट (RTAs) KFin Technologies और कम्‍प्‍यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) ने म्यूचु्अल फंड निवेशकों के लिए अपनी तरह एक खास डिजिटल सॉल्‍यूशन 'MF Central' लॉन्‍च किया है. MF Central प्‍लेटफॉर्म पर निवेशकों को म्‍यूचुअल फंड में निवेश से लेकर अन्‍य सभी सर्विसेज एक ही जगह मिल सकेंगी. निवेशकों को किसी फंड हाउस की स्कीम में निवेश करने, यूनिट्स के रिडम्पशन और दूसरे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्‍शन के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर लॉगइन नहीं करना पड़ेगा. मार्केट रेग्‍युलेटर सेबी ने जुलाई में RTAs से म्यूचुअल फंड यूनिट्स के ट्रांजेक्शन के लिए एक कॉमन प्लेटफॉर्म डेवलप करने के लिए कहा था.

तीन फेज में लाइव होगा प्‍लेटफॉर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्‍यूचुअल फंड निवेशकों के लिए यह कॉमन प्‍लेटफॉर्म तीन अलग-अलग फेज में लाइव किया जाएगा. दिसंबर तक इसे पूरी तरह लाइव करने की योजना है. पहला फेज जो कि लाइव हो चुका है, उसमें नॉन कॉमर्शियल ट्रांजैक्‍शन (निवेशकों के सर्विस रिक्‍वेस्‍ट), फाइनेंशियल पोर्टफोलियो देखने की सुविधा और कंसॉलिडेटेड अकाउंट स्‍टेटमेंट समेत अन्‍य दूसरे फीचर मिलेंगे. निवेशकों के लिए दूसरे और तीसरे फेज में एक मोबिलिटी प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च होगा. इसके अलावा फाइनेंशियल ट्रांजैक्‍शन और अलग-अलग वैल्‍यू एडेड सर्विसेज के लिए इकोसिस्‍टम पार्टनर का इंटीग्रेशन होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

CAMS और KFintech ने किया डेवलप

सेबी के निर्देश के बाद CAMS और KFintech ने मिल कर इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया है. इंडस्‍ट्री में अपनी तरह का यह पहला मौका है, जब एक MFCentral प्‍लेटफॉर्म के जरिए निवेशकों को पूरी म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री से जुड़ी सुविधाएं और काम एक छत के नीचे मिल सकेंगे. CAMS के एमडी अनुज कुमार का कहना है कि इस प्‍लेटफॉर्म म्‍यूचुअल फंड सर्विसेज की पहुंच को बेहद आसान बना देगा. इसमें समय की बचत होगी और एक्‍सेस भी सेफ होगा.

MF Central की खासियतें

 

  • म्‍यूचुअल फंड निवेशकों के लिए सिंगल विंडो की तरह एक कॉमन प्‍लेटफॉर्म है. 
  • म्यूचुअल फंड्स से जुड़ी सभी सर्विसेज एक प्‍लेटफॉर्म पर मिल सकेंगी. 
  • निवेश करने से लेकर रिडम्‍प्‍शन तक सभी सर्विसेज एक जगह उपलब्‍ध होंगी. 
  • अकाउंट स्टेटमेंट के लिए अलग-अलग CAMS और KFintech के साइट पर नहीं जाना होगा. 
  • इस प्‍लेटफॉर्म पर फंड हाउस के सभी फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्‍ध होंगी.