सोने (Gold rates today) की कीमतों में बुधवार को इस महीने का सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया. दिल्ली सर्राफा बाजार (Bullion Market) में बुधवार को सोना 332 रुपये की बढ़त के साथ 39,299 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक दिन पहले भी उछला था सोना

HDFC सिक्युरिटीज के मुताबिक मंगलवार को सोना 38,967 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 676 रुपये की बढ़त के साथ 46,672 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं. मंगलवार को चांदी 45,996 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 

रुपए ने दिया समर्थन

HDFC सिक्युरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव 332 रुपये चढ़ गया. डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे नीचे था जिससे सोने की कीमतों को समर्थन मिला.’’ 

चांदी ने भी मारा मैदान

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 71.78 प्रति डॉलर पर खुला. वैश्विक बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,483 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी भी लाभ के साथ 17.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

ट्रंप का बयान

पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि चीन के साथ व्यापार करार नवंबर, 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बाद हो सकता है. इससे सोने की कीमतों में तेजी आई.’’