Gold-Silver Rates in Delhi: दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.  इंटरनेशलन मार्केट में बिकवाली के रुख की खबरों से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को बहुमूल्य धातुओं (Gold-Silver Rates in Delhi Sarafa Bazaar) में नरमी बढ गई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, स्थानीय बाजार में सोने का भाव 342 रुपये की गिरावट के साथ 45,599 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी की कीमत में भारी गिरावट (Big fall in silver price)

खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि चांदी भी 2,007 रुपये की भारी गिरावट के साथ 67,419 रुपये प्रति किलो ग्राम पर थमी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,941 रुपये पर और चंदी 69,426 रुपये के भाव पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये के मूल्य में भारी गिरावट आने के बावजूद इंटरनेशनल मार्केट में सोने में बिकवाली के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 342 रुपये की गिरावट आई. इंटरनेशनल मार्केट में सोना गिरावट के साथ 1,760 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी गिरावट के साथ 26.78 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

सोने का वायदा भाव भी रहा कमजोर (gold slipped in futures price)

कमजोर हाजिर मांग के चलते कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 161 रुपये यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 13,577 लॉट के लिये कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.91 प्रतिशत के नुकसान के साथ दर्शाता 1,759.30 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. 

वायदा कीमत में चांदी फिसली (Silver slipped in futures price)

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में शुक्रवार को चांदी वायदा कीमत 1,001 रुपये की गिरावट के साथ 68,275 रुपये प्रति किलो रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,001 रुपये यानी 1.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,275 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 5,873 लॉट के लिये कारोबार हुआ. हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 2.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.96 डॉलर प्रति औंस चल रहा था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.