Gold Silver rate today: इंटरनेशनल लेवल पर कीमतों में करेक्शन और रुपये में सुधार होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव (gold rate on 15 february 2022) सिमट गया. यह 32 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 49,619 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 49,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 440 रुपये टूटकर 63,474 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,914 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 कैरट सोने का हाजिर भाव 

खबर के मुताबिक, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 29 पैसे की बढ़त के साथ 75.31 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,861 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी मामूली नुकसान के साथ 23.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव 32 रुपये चढ़ा. वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट से यहां इसकी मजबूती सीमित रही.

सोना वायदा मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की तरफ से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मंगलवार को सोने का वायदा भाव 127 रुपये की बढ़त के साथ 50,043 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने का अप्रैल डिलीवरी वाला करार 127 रुपये या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,043 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. विश्लेषकों ने कहा कि भागीदारों की तरफ से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोने के वायदा भाव मजबूत हुए. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,877.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर मांग के बीच कारोबारियों की तरफ से अपने सौदों का आकार घटाने से मंगलवार को चांदी का वायदा भाव (silver price future today) 374 रुपये टूट गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी का मार्च डिलीवरी वाला करार 374 रुपये या 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 63,859 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. इसमें 7,365 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी 0.29 प्रतिशत के नुकसान से 23.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.