सोने-चांदी की कीमत (gold-silver price) में शुक्रवार को भी हलचल देखने को मिली. सोने की कीमत जहां घट गई, वहीं चांदी के भाव में तेजी का रुख देखा गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना (Gold price in Delhi on 11 march 2022) 200 रुपये की गिरावट के साथ 53,033 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,233 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी की कीमत

खबर के मुताबिक, चांदी की कीमत 193 रुपये की तेजी के साथ 70,449 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,256 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव गिरावट दर्शाते हुए 1,990 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रह था. वहीं चांदी 25.84 डॉलर प्रति औंस पर करीब स्थिर रही.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,990 डॉलर प्रति औंस रह गया. मुद्रास्फीतिकारी चिंताओं को लेकर मिले-जुले वैश्विक संकेतों के चलते सोने में बिकवाली होती देखी गई.

सोने का वायदा कीमत

मजबूत हाजिर मांग के चलते सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 247 रुपये की गिरावट के साथ 52,992 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. एमसीएक्स में सोना के अप्रैल डिलीवरी वाले करार की कीमत 94 रुपये या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,992 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया जिसमें 10,547 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोरी के रुख को देखते हुए निवेशकों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,992.30 डॉलर प्रति औंस रह गई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के चलते कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 94 रुपये की तेजी के साथ 70,565 रुपये प्रति किलो हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलिवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 94 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत तेजी के साथ 70,565 रुपये प्रति किलो हो गया. इसमें 7,357 लॉट के लिए सौदे किए गए. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.24 डॉलर प्रति औंस हो गया.