सोने (Gold) की कीमतों में मंगलवार को बड़ा उछाल दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने के भाव 80 ऊपर चले गए. इससे कीमती धातु का दाम बढ़कर 38,789 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. HDFC सिक्योरिटीज ने कहा कि रुपये में मजबूती से सोने का लाभ सिमट गया. सोमवार को सोना 38,709 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरट सोने का भाव 80 रुपये के लाभ में था. हालांकि, रुपये में मजबूती और कमजोर घरेलू मांग की वजह से सोने का लाभ सीमित रहा.

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 71.58 प्रति डॉलर पर चल रहा था. चांदी का भाव भी 101 रुपये की बढ़त के साथ 45,826 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले सत्र में यह 45,725 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था. 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,463 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं चांदी भी लाभ के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. 

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ब्राजील और अर्जेंटीना पर निशाना साधा है. दोनों देशों से इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर शुल्क लगाने की घोषणा की है. इससे सोने की कीमतों में कुछ सुधार देखा गया.