सोने (Gold) की कीमतों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई. वैश्विक बाजारों में तेजी के संकेत और डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना हाजिर 266 रुपये की तेजी के साथ 41,484 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को सोने का भाव (Gold rate today) 41,218 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (Commodity) तपन पटेल ने कहा कि सोने की वैश्विक कीमतों में सुधार आने और रुपये की विनिमय दर में गिरावट से दिल्ली बाजार में 24 कैरेट हाजिर सोने के भाव में 266 रुपये की तेजी आई.

उन्होंने कहा कि दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर चल रहा था. बृहस्पतिवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की गिरावट दर्शाता 71.42 रुपये पर कमजोर खुला. 

हालांकि चांदी का भाव 55 रुपये फिसलकर 46,630 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 46,685 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दोनों महंगी धातुओं में सुधार रहा. सोने का भाव सुधार के साथ 1,574 डॉलर प्रति औंस था तथा चांदी भी सुधार के साथ 17.64 डॉलर प्रति औंस पर बोली गयी.

वायदा कारोबार में चांदी 378 रुपये बढ़कर 45,878 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी मार्च डिलीवरी 378 रुपये (0.83 प्रतिशत) बढ़कर 45,878 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें 3,673 लॉट का कारोबार हुआ.

इसी प्रकार, चांदी जून 403 रुपये (0.88 प्रतिशत) चढ़कर 46,439 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें 65 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में तेजी के रुझान को देखते हुए स्थनीय कारोबारियों ने अपने दाव ऊंचे कर दिए थे. इससे वायदा कारोबार में चांदी के भाव में तेजी आई. न्यूयॉर्क में चांदी 0.67 प्रतिशत बढ़कर 17.61 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.