महीनेभर से लगातार गिरावट के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोना वायदा 50,000 रुपए से नीचे पहुंच गया. डॉलर में मजबूती और कोरोना की वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद से सोने के भाव में लगातार दबाव बना हुआ है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पीली धातु में तेजी के फंडामेंटल बरकरार हैं. भारत में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हफ्ते 2500 रुपए गिरे दाम

गुरुवार को लगातार चौथे दिन MCX पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना वायदा 0.45% की गिरावट के साथ 49,293 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 3% लुढ़ककर 56,710 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. चार दिनों में सोना अब तक लगभग 2500 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. पिछले सत्र में सोना 1.9% या 950 रुपए फिसला था. बुधवार को चांदी का भाव 4.5% या 2,700 रुपए प्रति किलोग्राम लुढ़क गया था.

MCX पर आज सोना 1.14 प्रतिशत यानी 572 रुपए घटकर 49,809 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 3.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,949 रुपए पर आ गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के रेट चार्ट के मुताबिक, हाजिर बाजार में सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 50,222 रुपए और चांदी 58,217 रुपए पर कारोबार कर रहा था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ग्लोबल बाजारों में भी गिरा सोना

वैश्विक बाजारों में भी आज सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. सोने का भाव दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. निवेशकों ने अमेरिका में जॉबलेस क्लेम के आंकड़ों से पहले सतर्कता दिखाई. इसके अलावा डॉलर में मजबूती से भी सोने के दाम गिरे हैं. सोना हाजिर 0.3% गिरकर 1,858.08 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, चांदी 2.8% गिरकर दो महीने के निचले स्तर 22.23 डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गई. यूरोप में आर्थिक मंदी के संकेतों के बीच डॉलर इंडेक्स दूसरी करेंसी के मुकाबले आठ हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया है. 

मुंबई के हाजिर बाजार में पिछले 5 दिन में सोने के दाम ( दस ग्राम)

तारीख 22 कैरेट (10 ग्राम) 24 कैरेट (10 ग्राम)
Sep 23, 2020 ₹49,000 ₹50,000
Sep 22, 2020 ₹49,500 ₹54,000
Sep 21, 2020 ₹50,300 ₹51,300
Sep 19, 2020 ₹50,480 ₹51,480
Sep 18, 2020 ₹50,330 ₹51,330

(इन कीमतों में 3 फीसदी जीएसटी शामिल नहीं है)