Gold Outlook: सोने की कीमतों में एक बार तेजी दिखाई दे रही है. MCX पर गुरुवार (4 अगस्‍त 2022) के सोने कारोबार की शुरुआत 300 रुपये की तेजी के साथ हुई और यह 51,800 के पार ट्रेड कर रहा है. एक्‍सपर्ट मानते हैं कि ग्‍लोबल लेवल पर जिस तरह के फैक्‍टर काम कर रहे हैं, उससे आगे भी सोने में तेजी बनी रह सकती है. निगेटिव फैक्‍टर्स के चलते गोल्‍ड को 'बेनेफिट ऑफ डाउट' मिल रहा है. इसके अलावा आने वाले फेस्टिव सीजन में डिमांड बढ़ेगी और इसका असर भी गोल्‍ड की कीमतों पर पड़ सकता है. बाजार के जानकार मानते हैं कि अगले दो महीने में सोना 52,800 का लेवल दिखा सकता है, जबकि 2022 के आखिर तक 54,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक भी भाव जा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्‍ड को लेकर बात करें, तो जिनते भी निगेटिव फैक्‍टर्स हैं, वो सारे उभरकर सामने आ रहे हैं, चाहें वो जीडीपी की चिंता हो या फिर मंदी की बात हो. ऐसे में जितने भी निगेटिव खबरें आएंगी, उसका 'बेनेफिट आफ डाउट' गोल्‍ड को मिलता दिखाई देगा. बीते एक साल में गोल्‍ड के रिटर्न की बात करें, तो यह 6.40 फीसदी रहा है. वहीं, 2022 में अब तक सोने ने 7.17 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

Gold Rate: क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट  

केडिया कमोडिटी के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि गोल्‍ड में आगे तेजी की वजहें भी हैं. तीसरी तिमाही (Q3FY23) में गोल्‍ड में फेस्टिव डिमांड देखने को मिलेगी. इसके अलावा रूस-यूक्रेन और अमेरिका, चीन के बीच जियोपॉलिटिकल टेंशन, कमजोर डॉलर के साथ-साथ हाई इन्‍फ्लेशन के चलते सोने में तेजी देखने को मिलेगी. जहां तक गोल्‍ड के लेवल्‍स बात है, तो अगले दो महीने के नजरिए से कॉमेक्‍स पर गोल्‍ड 1840 डॉलर प्रति औंस का लेवल बना सकता है, जबकि 1700 डॉलर पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है. वहीं, MCX पर गोल्‍ड को 50,500 का सपोर्ट और 52,800 का रेसिस्‍टेंस देखने को मिल सकता है. 

IIFL सिक्‍युरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च- कमोडिटीज) अनुज गुप्‍ता का कहना है, अमेरिका, चीन और ताइवान में जियो पॉलिटिकल टेंशन के चलते गोल्‍ड में तेजी बने रहने की उम्‍मीद है. ग्‍लोबल मार्केट में गोल्‍ड 1800 डॉलर प्रति औंस का लेवल दिखा सकता है. वहीं, फेस्टिव सीजन में फिजिकल डिमांड बढ़ने की उम्‍मीद है. वहीं, डॉलर में कमजोरी का भी सपोर्ट गोल्‍ड को मिलेगा. 2022 के आखिर तक सोना 53,000 से 54,000 रुपये तक का लेवल दिखा सकता है.