Gold Price Today: रुपये के मूल्य में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना (Gold) 35 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 51,697 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पहले, गुरुवार को सोना 51,732 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, वहीं इसके विपरीत, चांदी की कीमत (silver price) 295 रुपये की तेजी के साथ 66,752 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,457 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की तेजी के साथ 75.90 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक के प्रमुख नीतिगत दर रेपो को यथावत रखने के बीच रुपया मजबूत हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी

खबर के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,931 डॉलर प्रति औंस और 24.65 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध विश्लेषक (जिंस) दिलीप परमार ने कहा कि शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,931 डॉलर प्रति औंस चल रही थी जिससे सोने की कीमतों में स्थिरता रही.

सोने का वायदा भाव गिरा

कमजोर वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने का वायदा भाव (Gold Price Today) 110 रुपये की गिरावट के साथ 51,787 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 110 रुपये या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,787 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 18,013 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए निवेशकों ने अपने सौदों की कटान की जिससे सोना (Gold) वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,936.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

चांदी का वायदा भाव में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के चलते कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे चांदी का वायदा भाव (silver price today) शुक्रवार को 189 रुपये की तेजी के साथ 66,954 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 189 रुपये या 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,954 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 6,921 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी (silver) 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.