हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सोने की कीमतें (Gold Price Today) में 145 रुपए प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया गया. वहीं, इंडस्ट्री में आई डिमांड की वजह से चांदी के दाम में भी 240 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ गए हैं. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने की कीमतों में आई तेजी के पीछे रुपए की कमजोरी है. डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से सोने की कीमतों में उछाल दिख रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हैं सोने की नई कीमत?

HDFC सिक्युरिटीज के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को 145 रुपए के उछाल के साथ सोने की कीमत अब 38,885 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. इससे पिछले सत्र में सोना 38,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,490 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. वहीं, चांदी 17.57 डॉलर प्रति औंस पर थी.

चांदी का नया भाव

सोने के साथ ही चांदी की कीमत में भी सोमवार को उछाल देखने को मिला है. चांदी में 240 रुपए की तेजी आई है. इस तेजी के साथ अब एक किलो चांदी की कीमत 46,510 रुपए हो गई है. चांदी शनिवार को 46,270 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली के कारण चांदी के भाव में यह बढ़त देखने को मिली है.

सोने-चांदी में तेजी की वजह

HDFC सिक्युरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल का कहना है कि डॉलर की तुलना में रुपए में कमजोरी से भाव में यह तेजी देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि फेस्टिव डिमांड में तेजी आने से भी सोने में यह उछाल देखने को मिला है.