Gold Price Today: अगस्त महीने में औसतन गिरावट देख रहा सोना आज मंगलवार को हल्की तेजी पर है. सर्राफा बाजार और वायदा बाजार दोनों ही जगहों पर गोल्ड मेटल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वायदा बाजार में गोल्ड फ्यूचर आज 20 रुपये के आसपास की बढ़त के साथ खुला. सुबह MCXindia.com पर गोल्ड फ्यूचर 20 रुपये या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 58,510 रुपये प्रति ग्राम के लेवल पर खुला. सोमवार को गोल्ड फ्यूचर की क्लोजिंग 58,490 रुपये पर हुई थी.

चांदी की क्या है चाल? (Silver Price Today)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने की तरह चांदी में भी हल्की बढ़त ही दर्ज की गई है. ये दोनों मेटल हरे निशान में रहे. सिल्वर फ्यूचर एमसीएक्स पर खुलने के बाद 71,692 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट आसपास ट्रेड कर रहा था. इसमें 30 रुपये या 0.04 फीसदी की बढ़त दर्ज हो रही थी. सोमवार को मेटल 71,662 रुपये पर बंद हुआ था. 

सर्राफा बाजार में गोल्ड का क्या रेट है? (Spot Gold Price)

सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर दाम 58,400 के आसपास चल रहे हैं. 24 कैरेट सोना 54,300 से 54,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास बिक रहा है. वहीं, सिल्वर के प्रति किलोग्राम दाम 70,800 रुपये के आसपास चल रहे हैं. 

अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.

Gold Jewellery Retail Selling Rate

- Fine Gold (999)- 5,840

- 22 KT- 5,699

- 20 KT- 5,197

- 18 KT- 4,730

- 14 KT- 3,766

- Silver (999)- 70,835

(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

IBJA  के कल के क्लोजिंग रेट

- 999- 58,396 रुपये प्रति 10 ग्राम

- 995- 58,163

- 916- 53,490

- 750- 43,797

- 585- 34,161

- Silver- 70,835

(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें