Gold Price today: सोने और चांदी के दामों में सोमवार को बाजार खुलते ही कमजोरी दर्ज की गई. सोना (gold price today) 05-4-2021 को लगभग 10.30 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 56 रुपये की गिरावट के साथ 45362.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 204.00 रुपये की गिरावट के साथ 64885 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में सोने के दाम (Gold price today in delhi)

Gold Price today in Delhi: पिछले 8 महीने से सोने की कीमतें लगातार घट रही हैं. हालांकि शनिवार को  22 कैरेट 100 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 4,44,100 हो गई है और  इसके अलावा, 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 44,410 हो गई है जो कि कल 44,400 थी. वहीं 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज 48,450 रुपये है जो कल 48,440 थी. 

सोने को लेकर सरकार लाएगी नया नियम (Government will bring new rules regarding gold)

आप आप घर पर ज्यादा सोना रखते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है. दरअसल सरकार घर में सोना रखने के नियमों में जल्द ही बड़ा बदलाव करने जा रही है. सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (Gold monetization scheme) में बड़ा बदलाव करने  जा रही है. सभी सरकारी बैकों को स्कीम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.  

 बैंक की कम से कम 50% ब्रांच में GMS स्कीम मिलेगी (GMS scheme will be available in at least 50% branch of the bank)

सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत हर बैंक की कम से कम 50% ब्रांच में GMS स्कीम के तहत ग्रहाकों को सर्विस देने को अनिवार्य कर सकती है. वहीं इस स्कीम के तहत ज्वेलर्स को भी गोल्ड डिपॉजिट लेने का अधिकार मिल सकता है. वहीं इस स्कीम के तहत बैंक ज्वेलर्स के जरिए गोल्ड डिपॉजिट ले पाएंगे. नए बदलावों के तहत इस स्कीम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्कीम से जोड़ने की कोशिश की जाएगी.

10 ग्राम तक गोल्ड जमा किया जा सकेगा (Gold can be deposit up to 10 grams)

इस स्कीम के तहत बैंकों में 10 ग्राम तक गोल्ड जमा जमा करने की सुविधा मिल सकती है. वहीं गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत जमा किए गए सोने पर लोन लेना भी आसान होगा. इस स्कीम के तहत आने वाले दिनों में गोल्ड मेटल लोन में इंडियन स्टैंडर्ड डिलीवरी की मान्यता मिल सकती है.