सोने के दामों (gold price today) में बुधवार 8-7-2020 को गिरावट दर्ज की गई. सुबह लगभग 9.30 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 148.00 रुपये की गिरावट के साथ 48652.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोना (MCX) पर 48,704.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला. MCX पर चांदी 172.00 रुपये की गिरावट के साथ 50030.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने में डिस्काउंट के साथ करें निवेश

सोना में निवेश करने वालों के लिए 10 जुलाई 2020 तक सस्ती कीमत पर खरीदारी का मौका है. सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत बिक्री को 6 जुलाई से ओपन कर दिया है. इस साल बॉन्ड स्कीम की बिक्री का यह चौथा सीरीज है. इसमें सस्ते में निवेश कर आपको रिटर्न भी मिलेगा.  

ऑनलाइन सोना खरीदने पर मिलेगी छूट

अगर आप इस स्कीम में खरीदारी ऑनलाइन करते हैं तो आपको सोने की कीमत में छूट भी मिलेगी. ऑनलाइन अप्लाई और पेमेंट करने वालों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जाएगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में खरीदारी आप कॉमर्शियल बैंक, भारतीय स्टॉक होल्डिंग निगम लिमिटेड (SHCIL) और कुछ चुनिंदा पोस्ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों जैसे एनएसई (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कर सकते हैं.

आने वाले दिनों में आएगी तेजी

India Bullion and Jewellers Association (IBJA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी के मुताबिक सोने के दामों में इस लिए तेजी देखी जा रही है क्योंकि कोरोना वायरस के चलते शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. बड़े इनवेस्टर (Big investor) अपना ज्यादा से ज्यादा पैसा सोने में लगा रहे हैं. कोरोना वायरस महामारी के (Corona virus epidemic) चलते पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्थाएं (economies) मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. अमेरिका सहित कई देश बाजार में पैसे की कमी न हो इसके लिए नोट छाप रहे हैं. इसका असर भी सोने की कीमतों पर पड़ रहा है.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

सोने में इस समय सारे फंडामेंटल्स मजबूत

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, सोने में इस समय सारे फंडामेंटल्स मजबूत हैं और हाजिर डिमांड भी जबरदस्त बनी हुई है, जिससे दिवाली तक सोने का भाव एमसीएक्स पर 52000 रुपये के स्तर को तोड़ सकता है, जबकि कॉमेक्स पर 2000 डॉलर प्रति औंस के लेवल को छू सकता है.