Gold Price today: सोने के दामों में मंगलवार 26-4-2021 को बाजार खुलते ही कमजोरी देखी गई. सोना (gold price today) 9.30 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 4 रुपये की गिरावट के साथ 47458.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 5.00 रुपये की तेजी के साथ 68685 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने में कमजोरी (Gold Price today in Delhi)  

दिल्ली के सर्राफा बाजार (local bullion market) में सोमवार को सोना 81 रुपये की गिरावट के साथ 46,976 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 47,057 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बाजार जानकारों के मुताबिक डालर के मुकाबले रुपये की दर में सुधार आने से सर्राफा बाजार में गिरावट रही. चांदी का भाव भी इस दौरान 984 रुपये गिरकर 67,987 रुपये प्रति किलो रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,971 रुपये पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में सोने का भाव मामूली बढ़कर 1,779 डालर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 26.02 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा.

चांदी के दामों में गिरावट (Silver Price today in Delhi) 

कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 368 रुपये की गिरावट के साथ 68,306 रुपये प्रति किलो रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई वायदा अनुबंध का भाव 368 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत गिरकर 68,306 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 8,286 लॉट के लिये सौदे किये गये. न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.46 प्रतिशत घटकर 26 डालर प्रति ट्राय औंस रह गया.

सोने में निवेशक का अच्छा मौका

सोने की कीमत में फिलहाल गिरावट है, लेकिन आने वाले दिनों में सोने के दाम में बड़ी तेजी लौटने की उम्मीद है. अगर आप सोने में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. सोना वर्तमान में अपने उच्चतम स्तर से 10000 रुप तक गिर चुका है. अगस्त 2020 में सोना अपने उच्चतम स्तर 57000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. जबकि 20 अप्रैल 2021 को सोने की कीमत 46756 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.