सोने के दामों (gold price today) में सोमवार 27-7-2020 को बाजार खुलते ही अच्छी तेजी देखी गई. सुबह लगभग 09.40 बजे सोना मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर लगभग 650 रुपये की तेजी के साथ 51685.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोना (MCX) पर 51,749.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला. MCX पर चांदी के दामों में जबरदस्त तेजी देखी गई. चांदी 3,098.00 रुपये की तेजी के साथ 64321.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरावट में कर सकते हैं सोने में निवेश

सोने और चांदी में गिरावट के साथ इसमें निवेश करने पर आपको आने वाले दिनों में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, सोने में इस समय सारे फंडामेंटल्स मजबूत हैं और हाजिर डिमांड भी जबरदस्त बनी हुई है, सोने का भाव एमसीएक्स पर जल्द ही 52000 रुपये के स्तर को तोड़ सकता है, जबकि कॉमेक्स पर 2000 डॉलर प्रति औंस के लेवल को छू सकता है.

सोना खरीदने और बेचने पर लगता है टैक्स

सोने की कीमतें (Gold price today) रिकॉर्ड हाई पर हैं. सोने में निवेश लगातार बढ़ रहा है. सोना खरीदने हमेशा से भारतीयों की पसंद रहा है. सालभर में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब सोनी खरीदा जाता है. कुछ लोग इसमें निवेश के लिहाज से भी पैसा इन्वेस्ट करते हैं. सोने की कीमतें भी इस वक्त लगातार बढ़ रही हैं. लेकिन, सोना खरीदने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि सोने पर कब, कहां और कितना टैक्स लगता है.सोने की कीमतें बाजार में ज्वेलरी के वजन और कैरेट से हिसाब से अलग होती हैं. लेकिन, सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है. ज्वेलरी की पेमेंट आप भी किसी भी मोड में करेंगे, 3 फीसदी GST आपको चुकाना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी

इंटरनेशनल फ्यूचर मार्केट कॉमेक्स पर सोने का भाव शुक्रवार को 1,904.45 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि सितंबर 2011 के बाद का सबसे उंचा स्तर है. कॉमेक्स पर सोने का भाव छह सितंबर 2011 में 1911.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला था जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में सोने के हाजिर भाव का रिकॉर्ड स्तर 1,921.17 डॉलर प्रति औंस है.