Gold Price today : सोने-चांदी के दामों में मंगलवार को बाजार खुलते ही मामूली तेजी देखी गई. सोना (gold price today) 23-2-2021 को सुबह लगभग 11.00 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5.00 रुपये की तेजी के साथ 46906.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 5.00 रुपये की तेजी के साथ 70437.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में ये रहे सोने के रेट Gold Price today in Delhi

दिल्ली सराफा बाजार (Gold Price today in Delhi) में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. सोना के दाम 278 रुपये बढ़ कर 46,013 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. HDFC Securities के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दामों में सुधार और रुपये की कीमत बढ़ने से सोने के दामों में तेजी देखी गई. शुक्रवार को साना 45,735 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. दिल्ली में सोमवार को चांदी के दामों में भी देखी गई. चांदी 265 रुपये बढ़ कर 68,587 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.

सोना 9000  रुपये सस्ता हुआ Gold becomes cheaper by Rs 9000

सोने के दाम बीते 6 महीने में 9000 रुपए घट चुके हैं. MCX पर गोल्‍ड फ्यूचर 0.24 प्रतिशत बढ़कर 46,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. अगस्‍त में इसी Gold के रेट 56200 रुपए थे. बाजार के एक्‍सपर्ट की मानें तो सोने के रेट में करक्‍शन होने से इस साल डिमांड बढ़ेगी. Gold के रेट 58 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्‍मीद है. चांदी के लिए यहां तक अनुमान है कि यह 1 लाख रुपए का लेवल टच करेगी. MCX पर चांदी का मार्च वायदा करीब 69300 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है. इस साल जून तक MCX गोल्ड 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है. MCX पर चांदी साल 2021 में 1 लाख रुपये प्रति किलो का लेवल छू सकती है, जून तक चांदी 80,000 रुपये के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है.

सोने को लेकर सरकार लाएगी नया नियम Government will bring new rules regarding gold

आप आप घर पर ज्यादा सोना रखते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है. दरअसल सरकार घर में सोना रखने के नियमों में जल्द ही बड़ा बदलाव करने जा रही है. सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (Gold monetization scheme) में बड़ा बदलाव करने  जा रही है. सभी सरकारी बैकों को स्कीम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.  

 बैंक की कम से कम 50% ब्रांच में GMS स्कीम मिलेगी GMS scheme will be available in at least 50% branch of the bank

सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत हर बैंक की कम से कम 50% ब्रांच में GMS स्कीम के तहत ग्रहाकों को सर्विस देने को अनिवार्य कर सकती है. वहीं इस स्कीम के तहत ज्वेलर्स को भी गोल्ड डिपॉजिट लेने का अधिकार मिल सकता है. वहीं इस स्कीम के तहत बैंक ज्वेलर्स के जरिए गोल्ड डिपॉजिट ले पाएंगे. नए बदलावों के तहत इस स्कीम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्कीम से जोड़ने की कोशिश की जाएगी.

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.