Gold Price today: बाजार खुलते ही मंगलवार 20-4-2021 को सोने के दामों में गिरावट देखी गई. सोना (gold price today) 09.50 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 108 रुपये की गिरावट के साथ 47285.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 183.00 रुपये की तेजी के साथ 68507 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने के दामों में तेजी (Rise in gold prices in Delhi Market)

Gold Rate in Delhi Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों (international markets) से मिले संकेतों के चलते सोमवार को दिल्ली में सोने (gold price today) और चांदी की कीमतों (Silver price today) में तेजी देखने को मिली है. बढ़त के बाद सोना 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के पार पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमत 68 हजार रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है. जानकारों के मुताबिक यूएस बॉन्ड यील्ड (US bond yield) में गिरावट के बाद सोने में निवेश मांग बढ़ी है जिसका असर हाजिर बाजार में देखने को मिला है.

सोने में आई इतनी तेजी (Gold price today in Delhi)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के मुताबिक नई दिल्ली (New Delhi) में सोमवार के कारोबार के दौरान सोना 411 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 47,291 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46880 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत में भी तेजी (Silver price today in Delhi)

चांदी की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली है. सोमवार के कारोबार में चांदी की कीमत 338 रुपये बढ़कर 68335 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67997 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.