Gold Price today : सोने और चांदी के दामों में मंगलवार को बाजार खुलते ही अच्छी तेजी देखी गई.  सोना (gold price today)16-2-2021 को सुबह लगभग 10.00 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 198.00 रुपये की तेजी के साथ 47439.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 634.00 रुपये की तेजी के साथ 70763.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में ये रहे सोने के रेट gold rates in Delhi

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना (Gold price today in delhi) 19 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 46,826 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि इससे पहले शुक्रवार को सोना 46,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी (Silver) 646 रुपये की मजबूती के साथ 69,072 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई, जिसका पिछला बंद भाव 68,426 रुपये प्रति किलो था. खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोने की वैश्विक कीमत और रुपये के मूल्य में सुधार के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 19 रुपये की गिरावट आई. 

सोना 9300  रुपये सस्ता हुआ Gold becomes cheaper by Rs 9300

Gold-Silver Price today : सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. पिछले हफ्ते सर्राफा बाजार में सोना (Gold price today) करीब 54 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि चांदी (Silver price today) की कीमतों में लगभग 119 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. सोने के ऑल टाइम हाई से सोने की मौजूदा कीमत की तुलना करें तो पता चलता है कि सोने-चांदी की कीमतों में तगड़ी गिरावट आ चुकी है. अभी सोने की कीमत 46,847 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी 67,894 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. सोने ने अगस्त के महीने में अपना ऑल टाइम हाई छू लिया था. सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा पहुंचा था. तब से अब तक सोना 9300 रुपये सस्ता हो चुका है. चांदी ने भी अगस्त में अपना ऑल टाइम हाई छुआ था और वह 77,840 रुपये प्रति किलो के करीब जा पहुंची थी. तब से अब तक चांदी 9900 रुपये सस्ती हो चुकी है.

सोने को लेकर सरकार लाएगी नया नियम Government will bring new rules regarding gold

आप आप घर पर ज्यादा सोना रखते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है. दरअसल सरकार घर में सोना रखने के नियमों में जल्द ही बड़ा बदलाव करने जा रही है. सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (Gold monetization scheme) में बड़ा बदलाव करने  जा रही है. सभी सरकारी बैकों को स्कीम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.  

 बैंक की कम से कम 50% ब्रांच में GMS स्कीम मिलेगी GMS scheme will be available in at least 50% branch of the bank

सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत हर बैंक की कम से कम 50% ब्रांच में GMS स्कीम के तहत ग्रहाकों को सर्विस देने को अनिवार्य कर सकती है. वहीं इस स्कीम के तहत ज्वेलर्स को भी गोल्ड डिपॉजिट लेने का अधिकार मिल सकता है. वहीं इस स्कीम के तहत बैंक ज्वेलर्स के जरिए गोल्ड डिपॉजिट ले पाएंगे. नए बदलावों के तहत इस स्कीम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्कीम से जोड़ने की कोशिश की जाएगी.

10 ग्राम तक गोल्ड जमा किया जा सकेगा Gold can be deposit up to 10 grams

इस स्कीम के तहत बैंकों में 10 ग्राम तक गोल्ड जमा जमा करने की सुविधा मिल सकती है. वहीं गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत जमा किए गए सोने पर लोन लेना भी आसान होगा. इस स्कीम के तहत आने वाले दिनों में गोल्ड मेटल लोन में इंडियन स्टैंडर्ड डिलीवरी की मान्यता मिल सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.