सोने के दामो में मंगलवार 7.4.2020 को बाजार खुलते ही जोरदार तेजी देखी गई. कुछ ही देर में सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया और सोना MCX पर 45,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने के दामों में (Gold price today) सुबह लगभग 10.15 बजे के करीब 1,428.00  रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी देखी गई. इस तेजी के बाद सोना 45150.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) के दामो में MCX पर 2,167.00 प्रति किलो की तेजी देखी गई. तेजी के बाद चांदी 43390.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने में लगातार तेजी बनी हुई है

कोरोना महामारी (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 के चलते पूरी दुनिया में शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी में निवेश कर रहे हैं. भारत के सर्राफा बाजारों में सोने की चमक लॉकडाउन के बाद और बढ़ सकती है. बीते वित्तवर्ष (2019-20) में सोना हर 10 ग्राम पर 11000 रुपये का रिटर्न दे चुका है.

सोने में आने वाले दिनों में और तेजी के आसार

इंडिया बुलियन बुलियन एंड ज्वलर्स एसोसिएशन (IBAJ) की मानें तो RBI ने हाल में ब्‍याज दरों में जो बड़ी कटौती की है, उसका सबसे ज्‍यादा फायदा सोने को मिलेगा. आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है.

50 हजार तक जा सकता है सोना

जानकारों की मानें तो पहले जब भी आर्थिक संकट गहराया है तब निवेशकों के लिए निवेश की पहली पसंद सोना ही रहा है. अगर इस बार भी ऐसा ही हुआ तो भारत में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर सकता है.

 

सोने ने दिया है अच्छा रिटर्न

बता दें  बीते वित्त वर्ष के दौरान सोने में करीब 34 फीसदी या 11000 रुपये की तेजी आई. 31 मार्च 2019 को सोना 31998 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था, वहीं 31 मार्च 2020 को सोने की क्लोजिंग 43000 रुपये के करीब हुई. वहीं 24 फरवरी 2020    को सोना 44,472 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक सर्राफा बाजार बंद है, लेकिन सोना वायदा में तेजी बरकरार है.