सोने के दामों में मंगलवार को बाजार खुलते ही कमजोरी देखी गई वहीं चांदी में बड़ी गिरावट देखी गई. सोना (gold price today) मंगलवार 02-2-2021 को सुबह लगभग 11.00 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना लगभग 8.00 रुपये की तेजी के साथ 48386.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 1,630.00 रुपये की तेजी के साथ 72036.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में ये रहे रेट Gold Price Today In delhi

Gold Price Today in delhi राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने के दाम में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. जबकि चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के दाम में 1,324 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इससे दिल्ली में सोने का मूल्य 47,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया. इससे पिछले सत्र में सोने का मूल्य (Gold Price) 48,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक केंद्रीय बजट में सोने एवं चांदी पर आयात शुल्क में कमी के ऐलान के बाद सोने के भाव में ये गिरावट देखने को मिली.

दिल्ली में चांदी की कीमत (Silver Price in delhi)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी की कीमतों में सोमवार को जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. चांदी की कीमत 3,461 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 72,470 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 69,009 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

सोने की शुद्धता बताएगा ऐप (BIS-Care app)

केंद्रीय उपभोक्ता एवं खाद्य मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) के मोबाइल ऐप 'BIS-Care app' से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

जुलाई में लॉन्च हुआ था ऐप (BIS care App launched in July)

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस ऐप को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया था, जिसमें ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच खुद भी कर सकते हैं. इस साल उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 (Consumer Protection Act 2019) को भी पूरे देश में लागू किया गया है. बता दें कि BIS मानकों को लागू करने के साथ-साथ सत्यता की प्रामणिकता की जांच भी करता है. हाल ही में BIS ने कहा था कि देशभर में लगभग 37,000 मानक जारी किए गए हैं. BIS-Care app फिलहाल Android यूजर्स के लिए ही. iOS यूजर के लिए अभी उपलब्ध नहीं है. इसे आप Googel Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

BIS App से ऐसे जानें शुद्धता (Learn purity in this way with BIS App)

  • Googel Play Store में जाकर BIS-Care app का सर्च करें और डाउनलोड करें
  • डाउनलोड होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी
  • अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालें
  • अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी OTP के जरिए वेरिफाई करना होगा
  • इसके बाद आप इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं
  • जब आप ऐप (App) खोलेंगे तो कई ऑप्शन के साथ एक ऑप्शन Verify Hallmark भी होगा
  • Verify Hallmark पर क्लिक करेंगे तो आपको हॉलमार्क नंबर डालने पर आपको पता चल जाएगा कि सोने की शुद्धता क्या है

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.