कोरोना वायरस महामारी (Corona virus mahamari) के बीच देश में सोने के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी के साथ निवेशकों का भरोसा अभी सोने (gold rate today) पर से कम नहीं हुआ है. 10 ग्राम सोने का भाव (Gold rate today) 55 हजार 500 रुपए का स्‍तर क्रॉस करने वाला है. इस बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 सीरीज-5 (Sovereign Gold Bond Scheme) में निवेश करने के लिए आपके पास कल यानि 7 अगस्‍त 2020 तक का समय है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सावरेन स्वर्ण बांड का ऑफर प्राइस 5,334 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया था. वहीं अब सोने की कीमत प्रति ग्राम 5,550 पर पहुंच गई है. जो लोग इनके लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे और डिजिटल पेमेंट के जरिए पैमेंट करेंगे, उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट मिलता है. रिजर्व बैंक के मुताबिक 2020-21

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप 7 अगस्त तक 53 हजार 340 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से सोना खरीद सकेंगे. ये भाव बाजार से 2160 रुपए कम है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इश्यू प्राइस पर हर साल 2.50 फीसदी का निश्चित ब्याज मिलता है. यह पैसा हर 6 महीने में अपने आप आपने अकाउंट में पहुंच जाता है.

इससे पिछली बार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 ऑफर का मूल्य 4,852 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यह ऑफर 6 से 10 जुलाई के बीच आया था. बयान के मुताबिक बॉन्‍ड के लिए ऑनलाइन भुगतान करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी.

इस प्रकार उनके लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 का मूल्य 5,284 रुपये प्रति ग्राम होगा. केंद्र सरकार ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह 20 सितंबर तक 6 किस्तों में स्वर्ण बांड जारी करेगी. रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से सावरेन गोल्‍ड बांड जारी करता है.

इस योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी. इसका मकसद फिजिकल गोल्ड की मांग में कमी लाना और सोने की खरीद में इस्‍तेमाल होने वाली घरेलू बचत का इस्तेमाल वित्तीय बचत में करना है. घर में सोना खरीद कर रखने की बजाय अगर आप सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में निवेश करते हैं, तो आप टैक्‍स भी बचा सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के निवेश करने वाला व्यक्ति एक कारोबारी साल में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है. कोई भी व्यक्ति या HUF एक कारोबारी साल में अधिकतम 4 किलो ग्राम सोने का बान्ड खरीद सकता है. कुल मिलाकर व्यक्तिगत तौर पर बॉन्ड खरीदने की सीमा 4 किलो है.