वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र रिकार्ड तेजी जारी रही. सोना 1,050 रुपये के उछाल के साथ 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. 

सोने के भाव (Gold Price Today)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमत 1,050 रुपये बढ़कर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. पिछले सत्र में यह 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये के उछाल के साथ 86,300 रुपये प्रति किलोग्राम की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद भाव से 1,050 रुपये की बढ़त है.’’ 

ईद-उल-फितर के मौके पर बृहस्पतिवार को जिंस बाजार आंशिक रूप से बंद रहे. अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,388 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 48 डॉलर अधिक है. गांधी ने कहा कि शुक्रवार को यूरोपीय कारोबारी दिन के शुरुआती घंटों में सोना नई सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया. पश्चिम एशिया में बढ़े तनाव और सीरिया में अपने दूतावास पर इजरायली हमले के खिलाफ ईरान की जवाबी कार्रवाई की संभावना के बाद सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग ने बहुमूल्य धातुओं में तेजी का समर्थन किया. इसके अलावा चांदी भी तेजी के साथ 28.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी. पिछले सत्र में यह 28.05 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था. 

वायदा बाजार में क्या रहे दाम? 

इस बीच, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोना दिन के कारोबार के दौरान 72,828 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. सोने का सबसे ज्यादा कारोबार वाला जून अनुबंध का भाव 1,037 रुपये की तेजी के साथ 72,681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 

आगे क्या है आउटलुक? (Gold Outlook)

बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान में फंडामेंटल करेंसी और कमोडिटीज के एसोसिएट वीपी, प्रवीण सिंह के अनुसार, ब्रिटेन और जर्मनी द्वारा घोषित किए जाने वाले आगामी वृहत आर्थिक आंकड़े और चीन के व्यापार आंकड़े सोने की कीमतों के लिए आगे की दिशा प्रदान करेंगे. सिंह ने कहा, ‘‘जैसा कि अपेक्षित था, यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने मानक दरों को अपरिवर्तित रखा, लेकिन संकेत दिया कि वह जून में ब्याज दर में कटौती कर सकता है. ईसीबी अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड ने संकेत दिया कि मुद्रास्फीति कम होने पर बढ़ते विश्वास के कारण केंद्रीय बैंक छह जून को अपनी अगली नीतिगत बैठक में ब्याज दर में कटौती कर सकता है.’’