Gold-Silver price Today: सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver price) में जोरदार बदलाव देखने को मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं में बीती रात की तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना (Gold) 427 रुपये की बढ़त के साथ 54,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी की कीमत 

खबर के मुताबिक, चांदी की कीमत भी 710 रुपये की बढ़त के साथ 72,028 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,318 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 2,045 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, वहीं चांदी 26.43 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव गिरावट दर्शाता 2,045 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जिससे सोने की कीमतों में मामूली नरमी देखी गई. पिछले सत्रों में निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में और मुद्रास्फीतिक आशंकाओं के कारण सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर के आसपास मंडरा रही थी.’’

डॉलर के कमजोर होने और अमेरिकी बॉन्ड इनकम में गिरावट ने सोने की कीमतों को रोकने में काफी मदद की. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा कि यूक्रेन के मौजूदा संकट और कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी ने मुद्रास्फीतिक चिंताओं को बढ़ाने के अलावा हाल के सप्ताह में जोखिम वाली परिसंपत्तियों के प्रति निवेशकों के रुझान को प्रभावित किया है.

सोना वायदा भाव में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे बुधवार को सोने का वायदा भाव 328 रुपये की बढ़त के साथ 54,552 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 328 रुपये या 0.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,552 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 11,219 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,054.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

चांदी का वायदा भाव में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में चांदी की कीमत (silver price mcx) बुधवार को 965 रुपये की बढ़त के साथ 72,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई आपूर्ति वाला अनुबंध 965 रुपये या 1.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 7,759 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.