Go Fashion Share Allotment Status: गो फैशन इंडिया लिमिटेड (Go Fashion Ltd) के आईपीओ (IPO) को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. यह इश्यू ओवरआल 135 गुना सब्सक्राइब हुआ है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स से रिटेल निवेशकों तक सभी ने इसमें क्रेज दिखाया है. IPO के तहत शेयरों का अलाटमेंट 25 नवंबर को होना है. वहीं सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 29 नवंबर तक शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. Go Fashion का शेयर 30 नवंबर को बाजार में लिस्ट होना है. यह शेयर बाजार में प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है और निवेशकों को लिस्टिंग गेन के साथ लॉन्ग टर्म में भी बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है. ऐसे में अगर आपने भी इश्यू सब्सक्राइब किया है तो आसानी से यह चेक कर सकते हें कि आपका दांव लगा या नहीं. यानी आपको शेयर मिले या नहीं.

कौन सा हिस्सा कितना भरा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Go Fashion के IPO का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और यह 100.73 गुना भरा है. वहीं 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह हिस्सा ओवरआल 262 गुना भरा है. वहीं 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह हिस्सा अबतक 49.70 गुना भरा है. ओवरआल यह इश्यू अबतक 135.46 गुना सब्सक्राइब हुआ है. शेयरों का अलॉटमेंट 25 नवंबर को फाइनल हो सकता है. जबकि लिस्टिंग 30 नवंबर को हो सकती है. इक्विटी शेयर्स की लिस्‍टंग BSE और NSE पर की जाएगी.

विकल्प 1: BSE की वेबसाइट से

इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.

लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx

उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.

फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम <Go Fashion> डालना होगा.

उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.

उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.

अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

विकल्प 2: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर 

KFintech website इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.

इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.

लिंक: https://ris.kfintech.com/ipostatus/ipos.aspx

ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम <Go Fashion> टाइप करें.

इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें

फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.