Gautam Adani Stocks MASSIVE MAYHEM! अडानी ग्रुप के शेयर्स में सोमवार को भारी तबाही देखने को मिली. गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के शेयर्स 25% गिर गए. खबरें आई थीं कि नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपोज़िटरी लिमिटेड (NSDL) ने 3 विदेशी फंड्स के अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं, जिनकी अडानी ग्रुप की कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी है. अडानी ग्रुप की 5 कंपनियों में इन फंड्स का निवेश है और शेयर्स की कुल कीमत 43,500 करोड़ रुपए है. हालांकि, गौतम अडानी ग्रुप की तरफ से आए स्टेटमेंट में कहा गया कि फंड्स के अकाउंट फ्रीज नहीं किए गए हैं. ऐसी रिपोर्ट्स भ्रामक और गलत हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे हुआ अडानी को 55 हज़ार करोड़ का नुकसान?

BSE पर अडानी इंटरप्राइजेज़ के शेयर का भाव 24.99% गिरकर 1,201.10 रुपए रह गया. वहीं, अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन का शेयर 18.75% गिरकर, 681.50 रुपए पर आ गया. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमतों में 5% की गिरावट के साथ 1,165.35 रुपए पर आ गया. अडानी टोटल गैस का शेयर 5% गिरकर 1,544.44 रुपए, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 5% गिरकर 1,517.25 रुपए और अडानी पावर के शेयर 4.99% गिरकर 140.90 रुपए हो गए.

बाजार बंद होने पर अडानी ग्रुप के शेयर्स में मामूली रिकवरी आई...

- सोमवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी नुकसान के बाद हल्की रिकवरी जरूर देखने को मिली लेकिन, वो काफी नहीं थी. 

- अडानी एंटरप्राइससे 6.26 फीसदी टूटकर 1,501.25 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ. हालांकि, उससे पहले शेयर में 24.99 फीसदी तक की गिरावट आई थी. अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 8.36 फीसदी टूटकर 768.70 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ. 

- अडानी ग्रीन 4.13 फीसदी गिरकर 1,175.95 रुपए प्रति शेयर, अडानी टोटल गैस 5 फीसदी गिरकर 1,544.55 रुपए प्रति शेयर. अदानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी गिरकर 1,517.25 रुपए और अडानी पावर 4.99 फीसदी गिरकर 140.90 पर बंद हुए. इन सभी शेयरों में सोमवार को लोअर सर्किट लगा..

- मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर बंद हुए. सुबह 10:27 बजे तक NSE Nifty 50 इंडेक्स 0.52% बढ़कर 15,894.15 प्वाइंट्स और बेंचमार्क S&P BSE सेंसेक्स 0.56% बढ़कर 52,851.33 पर पहुंच गया. मंगलवार को अडानी एंटरप्राइसेज 2.45 फीसदी चढ़कर 1,538.05 रुपए पहुंच गया. एडानी ग्रनी एनर्जी 2.79 फीसदी चढ़कर 1,208.75 रुपए पहुंच गया. 

- वहीं, अडानी ट्रांसमिशन 5 फीसदी 1,441.40 रुपए, अदानी टोटल गैस 5 फीसदी 1,467.35 रुपए. अडानी पावर 4.97 फीसदी 133.90 रुपए और अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 0.94 फीसदी गिरकर 761.45 रुपए पहुंच गया.

Adani Group FPIs फ्रीज अकाउंट की फुल रिपोर्ट

- अडानी ग्रुप का कहना है कि उसके तीन टॉप शेयरहोल्डर्स के अकाउंट एक्टिव हैं. NSDL ने भी ग्रुप को ई-मेल में कन्फर्म किया है कि अकाउंट्स का स्टेट्स एक्टिव है. अडानी ग्रुप की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि 3 फॉरेन फंड्स के अकाउंट फ्रीज होने की खबरें भ्रामक और गलत हैं. अकाउंट फ्रीज नहीं हुए है. कंपनी का ये भी कहना था कि किसी ने जानबूझ कर झूठी खबरें फैलाई गई हैं, जिससे निवेशक अपने कदम पीछे लें. अडानी ग्रुप का कहना है कि उसने NSDL से ईमेल के जरिए अकाउंट के एक्टिव होने के स्टेट्स भी चेक किया है. अदानी एंटरप्राइसेज, अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर, अडानी टोल गैस लिमिटेड अपने स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग में भी अकाउंट फ्रीज होने की खबरों को गलत बताया है.

- PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, NSDL ने अडानी ग्रुप को भेजे ई-मेल में कहा है कि तीनों फंड्स के अकाउंट एक्टिव हैं. लेकिन, NSDL की वेबसाइट पर Albula इन्वेस्टमेंट फंड, Cresta फंड और APMS इन्वेस्टमेंट फंड के अकाउंट फ्रीज हैं, हालांकि इसका कोई कारण नहीं दिया गया है. 

- Albula इन्वेस्टमेंट फंड (PAN No. AAHCA3597Q), APMS इन्वेस्टमेंट फंड (PAN No. AAECM5148A) और Cresta फंड लिमिटेड (PAN No. AADCC2634A) के अकाउंट फ्रीज हैं. 

- हालांकि, ग्रुप के एक सूत्र ने बताया कि रजिस्ट्रार ने लिखित में कहा है कि जिन खातों में अडानी समूह का स्टॉक है, उन्हें फ्रीज नहीं किया गया है. NSDL की वेबसाइट पर दिखाए जा रहे खाते फ्रीज कर दिए गए हैं जो अलग-अलग शेयरहोल्डिंग के लिए हैं.

-डीमैट खाते में 6 लिस्टेड अडानी ग्रुप की कंपनियों में क्रेस्टा फंड के 10.76 करोड़ शेयर थे और Albula इन्वेस्टमेंट के 8.59 करोड़ शेयर 'एक्टिव' थे. APMS इन्वेस्टमेंट फंड के अकाउंट में  5 फर्मों के 15.52 करोड़ शेयर थे (उसके पास APSEZ के शेयर नहीं हैं) भी 'एक्टिव' था.

- कंपनी की एनुअल प्रेजेंटेशन के मुताबिक, 31 मार्च 2020 तक अडानी ग्रुप की पांच कंपनियों में तीनों फंड्स की 2.1 फीसदी से 8.91 फीसदी हिस्सेदारी है. तीनों फंड्स कंपनी के 12 टॉप निवेशकों में शामिल हैं. सोमवार को आई शेयरों में भारी गिरावट से पहले तीनों फंड्स की अडानी ग्रुप की 5 कंपनियों में कुल वैल्यू होल्डिंग करीब 7.78 अरब डॉलर है.