Gautam Adani Shares: अडानी ग्रुप को लगातार दूसरे दिन तगड़ा झटका लगा है. शेयर बाजार में उसके शेयरों में फिर से लोअर सर्किट लगा है. दरअसल, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने तीन विदेशी फंडों के खातों को फ्रीज कर दिया है, जिनकी बड़ी हिस्सेदारी अडानी ग्रुप की कंपनियों में है. हालांकि, गौतम अडानी ग्रुप की तरफ से बयान जारी कर कहा जा रहा है कि अकाउंट फ्रीज होने वाली खबरें "स्पष्ट रूप से गलत और भ्रामक" थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 अडानी ग्रुप FPIs (Foreign Portfolio Investors) की डीटेल्स- नाम, PAN, हिस्सेदारी, वैल्यू ऑफ होल्डिंग और दूसरी डीटेल्स:- 

1. देश-मॉरिशस बेस्ड फंड्स

- Albula इन्वेस्टमेंट फंड लिमिटेड 

- APMS इन्वेस्टमेंट फंड लिमिटेड

- Cresta फंड लिमिटेड

2- PAN

- Albula इन्वेस्टमेंट फंड लिमिटेड (PAN No. AAHCA3597Q) 

- APMS इन्वेस्टमेंट फंड लिमिटेड (PAN No. AAECM5148A) 

- Cresta फंड लिमिटेड (PAN No. AADCC2634A) 

3- डीमैट अकाउंट डीटेल्स

- Cresta फंड के पास अडानी ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों में 10.76 करोड़ शेयर हैं. 

- Albula इन्वेस्टमेंट फंड के पास कंपनियों में 8.59 करोड़ शेयर हैं. 

- APMS इन्वेस्टमेंट फंड के अकाउंट में 15.52 करोड़ शेयर हैं, जो पांच लिस्टेड कंपनियों के हैं.

4- हिस्सेदारी 

- कंपनी की एनुअल प्रेजेंटेशन के मुताबिक, 31 मार्च 2020 तक अडानी ग्रुप की पांच कंपनियों में तीनों फंड्स की 2.1 फीसदी से 8.91 फीसदी हिस्सेदारी है. तीनों फंड्स कंपनी के 12 टॉप निवेशकों में शामिल हैं.  

5- वैल्यू ऑफ होल्डिंग (VALUE OF HOLDING)

सोमवार को आई शेयरों में भारी गिरावट से पहले तीनों फंड्स की अडानी ग्रुप की 5 कंपनियों में कुल वैल्यू होल्डिंग करीब 7.78 अरब डॉलर है. 

अडानी ग्रुप का स्टेटमेंट

अडानी ग्रुप की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि 3 फॉरेन फंड्स के अकाउंट फ्रीज होने की खबरें भ्रामक और गलत हैं. अकाउंट फ्रीज नहीं हुए है. कंपनी का ये भी कहना था कि किसी ने जानबूझ कर झूठी खबरें फैलाई गई हैं, जिससे निवेशक अपने कदम पीछे लें. अडानी ग्रुप का कहना है कि उसने NSDL से ईमेल के जरिए अकाउंट के एक्टिव होने के स्टेट्स भी चेक किया है. अदानी एंटरप्राइसेज, अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर, अडानी टोल गैस लिमिटेड अपने स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग में भी अकाउंट फ्रीज होने की खबरों को गलत बताया है.