Gandhi Jayanti 2021: शेयर बाजार से पैसा कमाना आसान नहीं. अच्छे-अच्छे लोग यहां फेल हो जाते हैं. लेकिन, अगर प्लानिंग और स्ट्रैटेजी सही हो तो मुनाफा कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता. यहां आपको धैर्य का साथ रखना होता है. निवेश के लिए गांधीगिरी का इस्तेमाल करना होता है. क्योंकि, Stock Market में भी महात्मा गांधी के सिखाए सिद्धांत काम आते हैं. देश 152वीं गांधी जयंती मना रहा है. इस मौके पर ज़ी बिज़नेस भी आपके लिए खास पेशकश लाया है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने समझाई निवेश की गांधीगिरी... इसे अपनाकर आप भी मार्केट में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mahatama Gandhi Quote- 1

विश्वास को हमेशा तर्क से तोलना चाहिए, जब विश्वास अंधा हो जाता है तो मर जाता है… 

अनिल सिंघवी के मुताबिक, महात्मा गांधी के इस कथन से ये सीख मिलती है कि सुनी-सुनाई बातों पर ना जाएं, अपनी अक्ल लगाएं, निवेशकों को भी इसका ध्यान रखना चाहिए. कौन क्या कह रहा उसे सुनना ठीक है लेकिन निवेश से पहले रिसर्च करना बेहद जरूरी है. ब्लाइंड फेथ- आंख बंद करके किसी पर भरोसा करना, कई बार बाजार में आपने सुना होगा कि ये शेयर खरीदकर भूल जाओ. ये बड़ा आसान सा स्टेटमेंट है. लेकिन, लॉन्ग टर्म के लिए कोई शेयर खरीदना है. खरीदकर भूलने जैसी कोई चीज होती ही नहीं है. इसका मतलब यही है कि आपको कुछ भी भूलना नहीं है. चाहे मुनाफा हो रहा हो या नहीं, नुकसान पर तो बिल्कुल नहीं. मार्केट में भी ऐसा ही है. सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान न दें. अपनी अक्ल लगानी चाहिए. अगर मैं भी कहूं कि ये शेयर खरीद लीजिए, तो ठीक है सुनना चाहिए, देखना चाहिए, लेकिन, अपनी रिसर्च करना जरूरी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Mahatama Gandhi Quote- 2

अपने ज्ञान पर जरूरत से अधिक यकीन करना मूर्खता है… मजबूत आदमी कमजोर हो सकता है और सबसे बुद्धिमान गलती कर सकता है...

अनिल सिंघवी ने कहा- ये ऐसा बाजार है, जहां अनाड़ी से अनाड़ी भी इसे सही पढ़ सकते हैं. और बड़े दिग्गज राकेश झुनझुनवाला, राधाकृष्ण दमानी जैसे लोग भी गलत हो सकते हैं. लेकिन, लंबे समय तक कौन सही होता है, कौन गलत ये सबसे महत्वपूर्ण चीज है. 'देखा, मैनें पहले ही कहा था...' इन शब्दों का इस्तेमाल बिलकुल ना करें. देखा मैंने कहा था कि निफ्टी यहीं बंद होगा. लेकिन, क्या ये काम रोज किया जा सकता है. भाव भगवान है...

Mahatama Gandhi Quote- 3

हो सकता है हम ठोकर खाकर गिर पड़ें, पर हम उठ सकते हैं...

अनिल सिंघवी के मुताबिक, रणछोड़ दास ना बनें...मैदान छोड़कर न भागें. अगर आप पैसा नहीं लगाएंगे तो नुकसान कैसे करेंगे. लेकिन, नुकसान होने पर मैदान छोड़कर नहीं भागना है. क्योंकि, पैसा का तो नुकसान होगा ही, एक्सपीरियंस का नुकसान भी होगा. स्टॉपलॉस आपका बुलेटप्रूफ है. क्योंकि, स्टॉपलॉस से आपको नुकसान होगा लेकिन, कम होगा. बिल्कुल वैसे कि कोई गोली मारने के लिए खड़ा और आपने बुलेटप्रूफ पहना है तो आपको गोली जरूर लगेगी लेकिन बच जाएंगे. ये ही स्टॉपलॉस का काम है. याद रखें इंसान हो या निफ्टी, अंत में जाना ऊपर ही है. सब मोह-माया है Health is Wealth.

Mahatama Gandhi Quote- 4

दुनिया हर किसी की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त है, लेकिन हर किसी के लालच को पूरा करने के लिए नहीं...

अनिल सिंघवी के मुताबिक, जितना आपको चाहिए, उतना कुदरत आपको देती है. जरूरतें ज्यादा हों तो शायद पूरी हो जाए. लेकिन, लालच पूरा करने के लिए शायद सबकुछ कम पड़े. दो इमोशन का ध्यान रखना है. बाजार अगर गिर रहा तो डरने के बजाए मौका ढूंढना चाहिए. अगर बहुत चढ़ रहा तो सावधानी भी रखनी चाहिए. डर में नुकसान नहीं होता. लालच में डूबने का खतरा है. Greed और Fear को काबू में करना जरूरी, Reasonable रिटर्न की रखें उम्मीद, हर बार जैकपॉट नहीं लगेगा.

Mahatama Gandhi Quote- 5

भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या कर रहे हैं…

अनिल सिंघवी ने बताया- शेयर बाजार में आदमी पैसा कमाने के लिए आता है. मैं कहता हूं- आप शेयर बाजार में आते हैं तो शेयर बिल्कुल न खरीदें. कमाई करने के लिए शेयर ना खरीदें, आप थॉट प्रोसेस पर जाएं कि क्या मैं इन कंपनियों के बिजनेस में पार्टनर बन सकता हूं. क्या मेरे पास इतना पैसा होता कि HDFC बैंक जैसी कंपनी खोलता. आप इन्वेस्ट करते हैं तो सिर्फ कमाई करने के लिए नहीं सोचना चाहिए. सिर्फ पार्टनरशिप करने का इरादा रखना चाहिए. अपने लिए नहीं, अगली पीढ़ी के लिए निवेश करें.

Mahatama Gandhi Quote- 6

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है...

अनिल सिंघवी के मुताबिक, बात बिल्कुल सही. जैसे थॉटप्रोसेस वैसे ही हम दिखाई देंगे. आपकी सोच क्या है. खुद को पहचाना है. क्या हैं आप... 20-20, वन-डे या टेस्ट प्लेयर? खुद को पहचानो, ट्रेडर हो या इन्वेस्टर? 

Mahatama Gandhi Quote- 7

हो सकता है आप कभी ना जान सकें कि आपके काम का क्या परिणाम हुआ, लेकिन यदि आप कुछ करेंगे नहीं तो कोई परिणाम नहीं होगा...

अनिल सिंघवी के मुताबिक, एक्शन नहीं लेंगे तो क्या करेंगे. पोस्टर देखकर अच्छा लेकिन, फिल्म का मजा लेना है तो टिकट खरीदो और थिएटर में जाओ... पैसा बनाने के लिए रिस्क लेना जरूरी... (रिस्क है तो इश्क है)