FPI in June: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने जून में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 13,667 करोड़ रुपए निवेश किए हैं. इंडियन मार्केट विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बने हुए हैं. हालांकि इस सप्ताह एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से निकासी की. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक FPI ने एक से 18 जून के दौरान शेयरों में 15,312 करोड़ रुपये निवेश किए. इस दौरान उन्होंने ऋण या बॉन्ड मार्केट से 1,645 करोड़ रुपये की निकासी की. इस तरह उनका शुद्ध निवेश 13,667 करोड़ रुपये रहा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई के मुताबिक इससे पहले एफपीआई ने मई में 2,666 करोड़ रुपये और अप्रैल में 9,435 करोड़ रुपये की निकासी की थी. ग्रो के सह-संस्थापक हर्ष जैन ने कहा कि ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह 2023 से ब्याज दरों में बढ़ोतरी शुरू करेगा. इससे वैश्विक स्तर पर बिकवाली का सिलसिला चला. इसी वजह से भारतीय शेयरों से भी कुछ निकासी देखने को मिली.’’ 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार (chief investment strategist) वी के विजयकुमार ने कहा कि ‘‘रुपये में गिरावट की वजह से आईटी शेयरों में बढ़ी हुई लिवाली देखने को मिल रही है.’’ मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में पहले लगाए गए अनुमान से कहीं जल्दी बढ़ोतरी का संकेत दिया है. इससे भारतीय बॉन्ड बाजार में फ्लो बुरी तरह प्रभावित हुआ है.’’

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.