अगर आप शेयर बाजार में Stocks या MF खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए Demat खाता होना जरूरी है. बिना Demat के शेयर नहीं मिलेगा. बाजार नियामक सेबी ने पहले ही यह नियम बना रखा है, जिसमें इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से ही शेयर खरीदे जा सकते हैं. अगर जल्‍दी Demat खाता खुल गया तो आप देश के सबसे LIC के IPO को खरीद पाएंगे. यह जल्‍द ही लॉन्‍च होने वाला है. कुछ और कंपनियां भी कतार में हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए आपको किसी ब्रोकरेज हाउस में खाता खुलवाना होगा. बैंक भी Demat खाते की सुविधा देते हैं. फिर यह Demat खाता आपके बैंक खाते से जुड़ जाएगा. IPO खुलने पर आप इसे सबस्‍क्राइब कर सकते हैं. हालांकि इसमें फिक्‍स शेयरों का लॉट होता है. इससे आप स्टॉक, आईपीओ, म्यूचुअल फंड और सोने में खरीदारी कर सकते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कस्टमर्स को डीमैट अकाउंट की भी सुविधा देता है. इस अकाउंट में कस्टमर को कई तरह की फैसिलिटी मिलती हैं. डीमैट अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है, जिसके जरिये शेयर बाजार में निवेश किया जाता है. जब निवेशक एक्सचेंज में शेयर की खरीदारी करता है तो करंसी के बदले पेमेंट पर आपके शेयर डीमैट अकाउंट में जमा हो जाते हैं. जब आप इन शेयरों को बेचते हैं तो उतने शेयर कम हो जाते हैं.

SBI के डीमैट अकाउंट में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट डिटेलस, होल्डिंग्स डिटेल, ट्रांजेक्शन डिटेल बिलिंग डिटेल देख सकते हैं. इनमें SBI की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा www.onlinesbi.com के जरिये ऑपरेट करने की सुविधा है.

Zee Business Live TV

ऑनलाइऩ ट्रेडिंग सुविधा चाहते हैं, तो SBI cap सेक्युरिटीज लिमिटेड के साथ उसे ले सकते हैं. यह सर्विस आपको 3-इन-1 अकाउंट करवाती है जो बचत बैंक खाते, डीमैट खाते और ऑनलाइन ट्रेडिंग खाते तीनों को एक प्लेटफॉर्म पर देती है और आपको सुविधाजनक और कागज़ रहित ट्रेडिंग का एक्सपीरियंस कराती है.