क्रूड ऑयल के भाव में फिर से तेजी का रुख देखा जा रहा है. नए साल में तेल उत्पादक देशों का समूह OPEC और उसके सहयोगी रूस द्वारा उत्पादन में कटौती किए जाने के कारण रोजाना आधार पर कच्चे तेल के दाम में बढ़त का सिलसिला जारी है. पिछले चार दिनों में ब्रेंट क्रूड का भाव करीब चार डॉलर और डब्ल्यूटीआई का भाव करीब तीन डॉलर प्रति बैरल बढ़ चुका है. इसके अलावा, अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में कमी आने से कीमतों को सपोर्ट मिला है. जानकार बताते हैं कि बेंट क्रूड का भाव जल्द ही 60 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास होगा और डब्ल्यूटीआई का दाम भी 50 डॉलर प्रति बैरल का स्तर पार कर सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रूड की कीमतों में बढ़त की है पूरी गुंजाइश

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने आईएएनएस से बातचीत में कहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव जल्द ही 60 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को छू सकता है और डब्ल्यूटीआई का भाव भी 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर सकता है. उन्होंने कहा कि बहरहाल तेल के लिए सभी कारक सकारात्मक हैं, इसलिए कीमतों में और बढ़त की पूरी गुंजाइश है. अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 57 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है और डब्ल्यूटीआई भी 48 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चल रहा है.

OPEC और गैर-ओपेक उत्‍पादकों ने उत्‍पादन में की थी कटौती

अनुज गुप्ता ने कहा कि ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज (OPEC) और गैर-ओपेक तेल उत्पादक रूस ने तेल के दाम में गिरावट को थामने के लिए पिछले महीने 12 लाख बैरल रोजाना कटौती करने की घोषणा की थी, जो 1 जनवरी से लागू है. इसके अलावा, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मुद्दों को लेकर टकराव की स्थिति में सुधार होने से तेल की खपत बढ़ने की उम्मीद है. लिहाजा, तेल के दाम में तेजी का रुख है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यटू की जो रिपोर्ट आई है उसमें पिछले सप्ताह अमेरिका में तेल के भंडार में 45 लाख बैरल की कमी बताई गई है, जिससे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिला है.

वायदा बाजार में भी क्रूड ऑयल में है तेजी का रुख

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी से शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में भी लगातार तेजी का रुख बना रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भारतीय समयानुसार शाम 16.39 बजे कच्चे तेल का जनवरी वायदा अनुबंध 70 रुपये यानी 2.13 फीसदी की बढ़त के साथ 3,355 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान भाव 3,377 रुपये प्रति बैरल तक उछला. वहीं, विदेशी वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में 2.23 फीसदी की तेजी के साथ 57.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के फरवरी डिलीवरी अनुबंध में 2.02 फीसदी की बढ़त के साथ 48.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.