Corporate Earning: जुलाई से सिंतबर के दौरान कोरोना वायरस के मामले कम होने और वैक्सीनेशन की स्पीड तेज होने के साथ साथ देशभर में कारोबारी माहौल में सुधार हुआ है. इकोनॉमिक एक्टिविटी तेज हुई है और कंजम्पशन भी बढ़ा है. डिमांड और सप्लाई चेन में भी सुधार दिखा है. वैसे तो कॉरपोरेट अर्निंग में सुधार के संकेत वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही से ही मिलने लगे थे, लेकिन दूसरी तिमाही में यह और बेहतर रहने की उम्मीद है. बेहतर मॉनसून का भी इसमें बड़ा योगदान रहा है. ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट मान रहे हैं कि दूसरी तिमाही के लिए कंपनियों का मुनाफा बेहतर रहने की उम्मीद है. ऐसे में कुछ चुनिंदा स्टॉक तिमाही नतीजों के बाद शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

Q2 में भी जारी रहेगा मोमेंटम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस Axis सिक्योरिटीज का कहना है कि सितंबर तिमाही में देश में इकोनॉमिक एक्टिविटीज में सुधार देखने को मिला है. सितंबर में वैक्सीनेशन में मंथली बेसिस पर 36 फीसदी ग्रोथ रही है. रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के चलते कारोबारी माहौल मजबूत हुआ है. मोबिलिटी, GST कलेक्शन जैसे फैक्टर भी अच्छे संकेत दे रहे हैं. इस साल मॉनसून भी बेहतर रहा है, जिससे खासतौर से रूरल डिमांड पहले से ही आनी शुरू हो गई है. ऐसे में कॉरपोरेट अर्निंग में जो एक मोमेंटम जून तिमाही में बना था, वह सितंबर तिमाही में भी जारी रहने वाला है.

ग्रोथ का अनुमान

ब्रोकरेज हाउस ने सितंबर तिमाही के लिए कंपनियों के रेवेन्यू/EBITDA/PAT में 27%/24%/28% ग्रोथ का अनुमान लगाया है. कंज्यूमर सेक्टर, बैंक सेक्टर, इंडस्ट्रियल और आयल एंड गैस कंपनियों की अर्निंग में सबसे ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है. हालांकि आटोमोबाइल में कुछ चुनौतियां देखने को मिल सकती हैं. मेटल सेक्कर भी मजबूत नंबर्स दिखा सकता है.

Axis सिक्योरिटीज की टॉप पिक

ICICI bank, SBI, माइंडट्री, अंबुजा सीमेंट, KNR कंस्ट्रक्शन, SBI Life, Bata, Can Fin Homes, Varun Beverages और Mold-Tek Packaging

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का भी मानना है कि जून तिमाही के बद सितंबर तिमाी में भी कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर रहेगा. ओवरआल अर्निंग ग्रोथ सालाना आधार पर 27 फीसदी रह सकती है. मेटल, IT और BFSI कंपनियों के नतीजे दमदार रहने के उम्मीद हैं. हालांकि आटा सेक्टर पर अभी दबाव दिख सकता है. सितंबर तिमाही में कंपनियों के PBT/PAT में 32%/27% फीसदी ग्रोथ दिख सकती है. इनमें मेटल, टेक और निजी बैंकों का योगदान सबसे ज्यादा दिख सकता है. निफ्टी की सेल्स, EBITDA, PBT और PAT में सालाना आधार पर 25%/20%/31%/25% ग्रोथ का अनुमान है.

मोतीलाल ओसवाल की टॉप पिक्स

लार्जकैप: ICICI Bank, SBI, Infosys, HCL टेक, UltraTech, HUVR, Titan, Divi’s Labs, हिंडाल्को, SBI Life

मिडकैप: Max Financials, SAIL, दीपक नाइट्राइट, L&T Technology, APL Apollo Tubes, Chola Finance, JK Cements, Indian Hotels, Orient Electric, ABFRL

(Disclaimer: हमने यहां शेयरों की जानकारी अलग अलग ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर दी है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले अपने स्तर पर एक्सपर्ट की राय लें.)