Logistic Stocks: लॉकडाउन के दौरान जिन इंडस्ट्री पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है, उनमें एक लॉजिस्टिक सेक्टर भी शामिल है. हालांकि अब जैसे जैसे देशभर में कोरोना की बंदिशें हटी हैं और आवाजाही बढ़ी है, सेक्टर में मजबूत डिमांड आ रही है. अनलॉक थीम का इस सेक्टर को बड़ा फायदा मिल रहा है. वैसे भी पिछले दिनों देश में जिस तरह से GST और ई-वे बिल जैसे रिफॉर्म हुए हैं, इंडस्ट्री अनऑर्गनाइज्ड से ऑर्गनाइज्ड सेक्टर पर फोकस हुई है, उसका फायदा भी लाजिस्टिक इंडस्ट्री को मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि रिफॉर्म के चलते लॉजिस्टिक इंडस्ट्री ट्रांसफॉर्मेशन को तैयार है और यह अगले 5 साल में मजबूत ग्रोथ दिखा सकती है. ब्रोकरेज हाउस ने सेक्टर के 4 शेयरों CONCOR, TCI Express, VRL Logistics और Transport Corporation of India में आगे जोरदार रिटर्न की उम्मीद जताई है. 

5 साल में 10-12% CAG ग्रोथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि लॉजिस्टिक सेक्टर में अगले 5 साल में 10-12% CAG ग्रोथ संभव है. GST और ई-वे बिल जैसे रिफॉर्म से ट्रांसपैरेंसी आई है, इन्वेस्टमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत हुआ है. वहीं देश में ओवरआल इकोनॉमिक एक्टिविटी बेहतर हो रही है, इंडस्ट्री ऑर्गनाइज्ड सेक्टर की ओर शिफ्ट हो रही है. इन सबका फायदा सेक्टर को मिल रहा है. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि सेक्टर में डिमांड तेज हो रही है. 3PL सेग्मेंट में मजबूत पिकअप देखने को मिल रहा है. मैन्युफैक्चरिंग और ई कॉमर्स में एक्सपोनेंशियल ग्रोथ के चलते एक्सप्रेस कार्गो को बेनेफिट मिल सकता है. वहीं रेल कंटेनर आपरेटर्स को भी आगे फायद मिलने की उम्मीद है. 

TCI Express

TCI Express में ब्रोकरेज हाउस ने BUY की सलाह दी है और लक्ष्य 1900 रुपये तय किया है. शेयर बुधवार को 1603 रुपये पर बंद हुआ था. यह एक बेहतर एक्सप्रेस प्लेयर है और इंडस्ट्री में  डॉमिनेंस पोजिशन पर है. 

Transport Corporation

Transport Corporation में ब्रोकरेज हाउस ने BUY की सलाह दी है और लक्ष्य 620 रुपये तय किया है. शेयर बुधवार को 561 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का क्लाइंट बेस डाइवर्सिफाइड है, मार्केट शेयर बढ़ रहा है. हाई ग्रोथ 3पीएल सेग्मेंट में मजबूत प्रेजेंस है. 

VRL Logistics 

VRL Logistics में ब्रोकरेज हाउस ने BUY की सलाह दी है और लक्ष्य 460 रुपये तय किया है. शेयर बुधवार को 382 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले 2 साल में LTL सेग्मेंट से मजबूत डिमांड रहेगी. FY21-24E के लिए कंपनी का रेवेन्यू 16 फीसदी CAGR से बढ़ सकता है. 

Container Corporation of India

Container Corporation of India में ब्रोकरेज हाउस ने BUY की सलाह दी है और लक्ष्य 800 रुपये तय किया है. शेयर बुधवार को 670 रुपये के आस पास बंद हुआ था. रेल फ्रेट लॉजिस्टिक में यह मार्केट लीडर कंपनी है. कंपनी का revenue/EBITDA/PAT में FY21-24E के दौरान 22%/37%/44% CAGR ग्रोथ रह सकती है.

वहीं ब्रोकरेज हाउस ने Mahindra Logistics में न्यूट्रल रेटिंग देते हुए स्टॉक का टारगेट 795 रुपये रखा है. जबकि Blue Dart Express में भी न्यूट्रल रेटिंग देते हुए 7010 रुपये का टारगेट दिया है.

(Disclaimer: हमने यहां शेयर की जानकारी ब्रोकरेज हाउस के हवाले से दी है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)