मजबूत वैश्विक रुख और स्थानीय लिवाली के समर्थन से दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में मंगलवार को सोना (Gold) 256 रुपये की तेजी के साथ 39,985 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले सत्र में सोना 39,729 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (Commodity) तपन पटेल ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 256 रुपये की तेजी आई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी भी 494 रुपये बढ़कर 48,313 रुपये किलो हो गई. पिछले सत्र में यह 47,819 रुपये किलो के भाव पर थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तथा चांदी दोनों मजबूत थे। इनका भाव क्रमश: 1,524.30 डॉलर प्रति औंस और 18.10 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था.

विदेशों में सकारात्मक रुख के अनुरूप सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने का भाव (Gold rate today) 205 रुपये बढ़कर 39,176 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने का फरवरी 2020 माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 205 रुपये या 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,176 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसमें 1,962 लॉट का कारोबार हुआ. 

इसी तरह सोने का अप्रैल माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 186 रुपये या 0.48 प्रतिशत के सुधार के साथ 39,282 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसमें 343 लॉट का कारोबार हुआ. 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार से सकारात्मक संकेत लेते हुए कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,526.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.

विदेशों में मजबूती के रुख के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे मंगलवार को चांदी का वायदा भाव 365 रुपये की तेजी के साथ 47,220 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी (Silver rate today) का मार्च आपूर्ति वाला अनुबंध 365 रुपये की तेजी के साथ 47,220 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 4,838 लॉट का कारोबार हुआ. इसके अलावा चांदी के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 367 रुपये की तेजी के साथ 47,720 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 26 लॉट का कारोबार हुआ. 

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के अनुरूप व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण मुख्यत: यहां चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी 0.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.14 डॉलर प्रति औंस हो गया.